हिसार: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन-2 का ऐलान किया है. लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में शैल्टर होम में रुके प्रवासी लोग अब एक बार फिर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं की उन्हें घर जाने दिया जाए.
उकलाना मंडी के अग्रवाल सेवा सदन में बनाए गए शैलटर होम में मजदूरों ने दोबारा से प्रशासन के सामने गुहार लगाई कि उन्हें उनके घर जाने दिया जाए. 15 से 20 दिन के लगभग शैल्टर होम में रहने के बाद अब लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर इन प्रवासी लोगों ने अपनी परेशानी अधिकारीयों को बताते हुए गुहार लगाई है.
शैलटर होम में रहने वाली महिला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके वहां खुद की खेती बाड़ी का काम चल रहा है और परिवार के लोग भी वहां पर छोटे बच्चों के साथ रह रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनके जयपुर जाने की व्यवस्था की जाए, ताकि वो अपने खेतों में जाकर अपनी गेहूं इकट्ठा कर सकें.
महिला ने कहा कि यहां उनके रहने से सिर्फ उनके खाने-पीने का इंतजाम तो हो जाएगा, लेकिन उनके जो साल भर की गेहूं है वो चली जाएगी. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि उन्हें शैल्टर होम से उनके घर भेजा जाए.
उकलाना के नायब तहसीलदार धर्मवीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बुधवार तक सरकार की नई गाइडलाइन आएंगी, अगर उनमें कोई ऐसा प्रावधान हुआ तो उन्हें भेजा जाएगा नहीं तो उन्हें शैल्टर होम में ही रखा जाएगा.