हिसार: हांसी स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम को कार्रवाई करते हुए जींद रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया. दरअसल, रेड के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेडिकल स्टोर से गर्भपात की गोलियां मिली. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है.
बता दें कि ये कार्रवाई ड्रग्स कंट्रोलर डॉ. सुरेश चौधरी द्वारा की गई. इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी उपस्थित रहा. डॉ. सुरेश चौधरी ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित गर्भपात किट मिली थी. जब स्टोर की जांच की गई तो वहां भारी मात्रा में किट मौजूद थीं. इस किट का उपयोग अवैध रूप से गर्भपात के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़िए: सरकारी विभागों सहित 44 प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस जारी, एक सप्ताह में मांगा जवाब
मेडिकल स्टोर से मिली कई गर्भपात किट
इसके बारे में मेडिकल स्टोर संचालक से रिकॉर्ड मांगा गया, लेकिन संचालक रिकॉर्ड नहीं दिखा सका. जिसके बाद डॉ. चौधरी ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया. विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी जाएगी.