हिसार: हिसार पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंकित बताया जा रहा है. आरोप है कि अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर चंडीगढ़ से हिसार जा रहे बलबीर से गहनों से भरा बैग लूटा था.
पीड़ित बलबीर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से कुछ सामान लेकर आया था, जिसे लेकर उसे राजगढ़ राजस्थान जाना था. जब वो बालसमंद से 3 किलोमीटर आगे पहुंचे तो एक गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस टक्कर में गाड़ी के शीशे टूट गए.
ये भी पढ़िए: किराए पर गाड़ी लेकर गए चार युवकों ने कार चालक को मारी गोली, कार व समान लेकर फरार
पीड़ित ने बताया कि इतने में एक और गाड़ी पीछे से आ गई और गाड़ी में से निकले बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. बदमाशों को देखकर पीड़ित और उसके दोस्त खेतों में भाग गए, जब वापस लौटे तो उनकी गाड़ी से बैग गायब था. इसके अलावा गाड़ी से 5 हजार रुपये और फोन भी गायब था.
पुलिस ने किया फरार बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा
वहीं पुलिस ने पीड़ित के बायन पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी, जिसके बाद पुलिस ने वारदात के मास्टमाइंड को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है. साथ ही पुलिस का दावा है कि लूट में शामिल दूसरे बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.