ETV Bharat / state

विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, ससुर पर लगे आरोप - हिसार महिला रेप पिटाई

हिसार से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म (hisar women rape beaten) करने के बाद उससे मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया है.

hisar women rape beaten
hisar women rape beaten
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:33 PM IST

हिसार: हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला हिसार जिले से सामने आया है जहां एक विवाहिता के साथ दरिंदगी (hisar women rape) की गई है. सिटी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया. पीड़ित महिला ने अपने ताया ससुर पर आरोप लगाये हैं.

पीड़िता की हालात बेहद गंभीर होने के चलते उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी बेटी को पिछले लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है और पंचायत में उन्हें समझाकर घर बसाने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी.

ये भी पढ़ें- लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बदनामी के डर से 2 छात्रों ने जहर निगलकर किया सुसाइड

उन्होंने कहा कि अब 2 सितंबर को मेरे दामाद के रिश्तेदार ने मेरी बेटी के साथ लगातार दो दिन रेप किया. मेरे पास मेरी छोटी लड़की ने फोन किया तब पता चला कि वह अस्पताल में एडमिट है और उसके साथ मारपीट की गई है. अब मेरी बेटी से बात हुई तो उसने बताया कि उसके साथ यह गलत काम हुआ और सबने मिलकर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है और उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति सास-ससुर सहित 5 लोगों पर मारपीट करने छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है.

हिसार: हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला हिसार जिले से सामने आया है जहां एक विवाहिता के साथ दरिंदगी (hisar women rape) की गई है. सिटी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया. पीड़ित महिला ने अपने ताया ससुर पर आरोप लगाये हैं.

पीड़िता की हालात बेहद गंभीर होने के चलते उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी बेटी को पिछले लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है और पंचायत में उन्हें समझाकर घर बसाने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी.

ये भी पढ़ें- लड़की ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बदनामी के डर से 2 छात्रों ने जहर निगलकर किया सुसाइड

उन्होंने कहा कि अब 2 सितंबर को मेरे दामाद के रिश्तेदार ने मेरी बेटी के साथ लगातार दो दिन रेप किया. मेरे पास मेरी छोटी लड़की ने फोन किया तब पता चला कि वह अस्पताल में एडमिट है और उसके साथ मारपीट की गई है. अब मेरी बेटी से बात हुई तो उसने बताया कि उसके साथ यह गलत काम हुआ और सबने मिलकर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है और उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति सास-ससुर सहित 5 लोगों पर मारपीट करने छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.