हिसार: मां के नाम पर भाजपा वालों को जहां भारत माता याद आती है, वहीं कांग्रेसियों को सोनिया माता याद आती है. ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नारनौंद में बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के नामांकन से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
कांग्रेसी सिर्फ अपने हित के लिए लड़ते हैं- सीएम
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा हरियाणा के सवा दो करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानने की रही है, जबकि कांग्रेसी अपने हित के लिए लड़ते झगड़ते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देश के हित के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाएं.
ये भी पढ़ें- टिकट कटा तो बीजेपी से बागी हुए उमेश अग्रवाल, पत्नी को निर्दलीय मैदान में उतारा
हमने कभी भाई-भतीजावाद नहीं किया- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले पांच साल के लिए भी हरियाणा की जनता भाजपा की सरकार चुनने जा रही है. ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हमारी सरकार ने भाई भतीजावाद, क्षेत्रवाद से परे हटकर ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से सारे काम किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश औद्योगिक दृष्टि से देश में 14वें स्थान पर था और अब प्रदेश तीसरे स्थान पर है. भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हम शीघ्र ही प्रदेश को प्रथम स्थान पर लेकर आएंगे. पांच साल में प्रदेश का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 120 हजार करोड़ कर दिया गया. हर रसोई में शुद्ध पेयजल देने के लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- प्रेमलता का नामांकन करवाने के बाद अनिल जैन ने दुष्यंत चौटाला को बताया घर फूंकने वाला बंदर
दोबारा विधानसभा भेजो, जो कसर रह गई है उसे पूरा करूंगा- कैप्टन
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम काम सीख चुके हैं, अब हमें पता है कि काम कैसे करने हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो उन्हें दोबारा विधानसभा में भेजें और बाकि जो कसर रह गई है, अगली बार उस कसर को भी पूरा कर देंगे.