हिसार: हरियाणा में शादी करने के लिए धोखाधड़ी (haryana marriage fraud) करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने खुद को अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में सरकारी क्लर्क बताकर शादी कर ली. शादी के कुछ महीनों बाद जब पत्नी को इस बारे में शक हुआ तो उसने पूरे मामले की जांच की. युवक ने शादी करने के लिए खुद के दोस्त का जॉइनिंग लेटर खुद के नाम पर तैयार कराया हुआ था. ये मामला हिसार जिले के आजाद नगर का है.
आजाद नगर निवासी पूनम ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी शादी बलियाली निवासी मोनू के साथ 17 मार्च 2021 को हुई थी. मोनू ने उसे अर्बन लोकल डिपार्टमेंट में नौकरी करने व पंचकूला में ड्यूटी होना बताया था. इसी आधार पर उसने धोखा करके मेरे साथ शादी कर ली. फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस ने पूनम की शिकायत पर पति मोनू व बिचौलिए रवि और बलबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर से दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग, सास-ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज
पूनम ने बताया कि जब उनके घर बिचौलिए रवि और बलबीर रिश्ता लेकर आए थे तब मोनू को सरकारी नौकरी पर पंचकूला अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में तैनात बताया था. इसके बाद जब रिश्ता हुआ तो उन्हें मोनू ने अपने दोस्त रवि के जॉइनिंग लेटर को एडिट कर अपना बना लिया और उसे दिखाकर उन्हें उस समय तसल्ली करवाई, लेकिन जैसे ही शादी हुई उसके बाद से मुझे शक होने लगा था. एक दिन जब घर उसका एडमिट कार्ड देखा तब मैंने पूछताछ की और पंचकूला ऑफिस में अधिकारियों ने बताया कि यहां कोई मोनू नाम का कर्मचारी नहीं है.
इस बारे में जब घर में पूनम ने सवाल उठाने शुरू किए तो मोनू ने उसके साथ मारपीट की और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित भी किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति मोनू, उसके दोस्त रवि और बिचौलिए बलबीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app