हिसार: हरियाणा के पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान के किसानों के लिए टिड्डी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. किसानों को टिड्डी के कारण फसलों में काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के लिए अच्छी सूचना दी है.
अलर्ट पर है हरियाणा- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के अनुसार पंजाब एवं राजस्थान से लगते हरियाणा के जिलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि हरियाणा में टिड्डी के प्रवेश करने पर तुरंत उसका समाधान करते हुए किसानों को इसके नुकसान से बचाया जा सके. जयप्रकाश दलाल के अनुसार हरियाणा में अभी तक टिड्डी का प्रकोप नहीं देखा गया है.
सीमवर्ती जिलों पर रहेगी नजर!
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हाल ही में राजस्थान के कृषि मंत्री से उनकी मुलाकात हुई है. राजस्थान में टिड्डी का प्रकोप है. जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा में विभाग को अलर्ट कर दिया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि अन्य राज्यों के हरियाणा से लगते जिलों पर भी नजर बनाए रखें ताकि हरियाणा में टीडी के प्रवेश पर तुरंत प्रभाव से काबू पाया जा सके.
ये भी पढे़- बैठक में कुर्सी न मिलने के कारण नाराज थे कृष्ण मिड्डा, अब सामाने आया ये बयान
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सभी प्रकार के पेस्टिसाइड्स का इंतजाम किया जा चुका है. वहीं टीमें गठित की गई हैं और नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि हरियाणा में टीडी का प्रकोप नहीं होगा.