ETV Bharat / state

हरियाणा में ITI में दाखिले की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई, खाली पड़ी हैं कई सीटें

हरियाणा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (haryana ITI admission) में 2021-22 सत्र की खाली पड़ी सीटों पर अब ऑन स्पॉट ही दाखिले दिए जा रहे हैं. विभाग ने अब फिर दाखिले लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी गई है.

haryana ITI admission
haryana ITI admission
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:40 PM IST

हिसार: आईटीआई में कई बार दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी सीटें नहीं भर पाई हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (haryana ITI admission) में 2021-22 सत्र की खाली पड़ी सीटों पर अब ऑन स्पॉट ही दाखिले दिए जा रहे हैं. विभाग ने अब फिर दाखिले लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आगामी 13 जनवरी तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये जानकारी देते हुए संस्थान की प्रधानाचार्या आशा किरण ने बताया कि दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा दाखिले में कोई आरक्षण भी लागू नहीं होगा. आवेदक जिस संस्थान में दाखिला लेने के लिए इच्छुक हैं, वो 11 बजे तक संस्थान में अपना मेरिट कार्ड जमा करवाएंगे और अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ मौके पर ही दाखिला फीस ऑनलाइन अथवा नकद जमा करवाने के लिए स्वंय उपस्थित होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बच्चों के वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, स्कूलों में नहीं पहुंची वैक्सीन, मायूस छात्र वापस लौटे

उन्होंने बताया कि मैरिट कार्ड काउंसलिंग वेबसाइट https://itiharyana.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले सालों तक सरकारी आईटीआई में दाखिला लेने के लिए बहुत लंबी वेटिंग लिस्ट रहती थी, लेकिन इस साल कई बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी सीटें नहीं भर पा रही हैं. इसके पीछे पिछले 2 सालों से पढ़ाई व रिजल्ट का समय डिस्टर्ब होना बताया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: आईटीआई में कई बार दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी सीटें नहीं भर पाई हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (haryana ITI admission) में 2021-22 सत्र की खाली पड़ी सीटों पर अब ऑन स्पॉट ही दाखिले दिए जा रहे हैं. विभाग ने अब फिर दाखिले लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आगामी 13 जनवरी तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये जानकारी देते हुए संस्थान की प्रधानाचार्या आशा किरण ने बताया कि दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा दाखिले में कोई आरक्षण भी लागू नहीं होगा. आवेदक जिस संस्थान में दाखिला लेने के लिए इच्छुक हैं, वो 11 बजे तक संस्थान में अपना मेरिट कार्ड जमा करवाएंगे और अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ मौके पर ही दाखिला फीस ऑनलाइन अथवा नकद जमा करवाने के लिए स्वंय उपस्थित होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बच्चों के वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, स्कूलों में नहीं पहुंची वैक्सीन, मायूस छात्र वापस लौटे

उन्होंने बताया कि मैरिट कार्ड काउंसलिंग वेबसाइट https://itiharyana.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले सालों तक सरकारी आईटीआई में दाखिला लेने के लिए बहुत लंबी वेटिंग लिस्ट रहती थी, लेकिन इस साल कई बार अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी सीटें नहीं भर पा रही हैं. इसके पीछे पिछले 2 सालों से पढ़ाई व रिजल्ट का समय डिस्टर्ब होना बताया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.