हिसारः प्रदेश में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन चोर और बदमाश नए घरों को निशाना बना रहे हैं और पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकामयाब नजर आ रही है. ताजा मामला हांसी से सामने आया है. जहां चोरों ने बीती रात शहर की राधिका फैक्ट्री के नजदीक व्यापारी की कंपनी को अपना निशाना बनाया.
ये भी पढ़ेंः जिला गाजियाबाद में पकड़ा गया हरियाणा का हथियार तस्कर 'जग्गा'
ऐसे दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक जिस समय चोरी हुई तब ट्रेडिंग कंपनी में कोई मौजूद नहीं था. वहीं ट्रेडिंग संचालक पवन कुमार ने बताया रात को हम गोदाम से गाड़ियों में समान भर कर भेज रहे थे. जिसकी वजह से हम घर लेट पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब हमने सुबह आकर देखा तो पीछे की खिड़की टूटी हुई थी. यहीं से चोरों ने प्रवेश किया और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
उन्होंने बताया कि जब अंदर जाकर देखा तो गल्ले की अलमारी में रखी 25 लाख रूपए की नकदी एक किलो चांदी की मुर्तियां गायब मिली. फिलहाल पुलिस में चोरी की शिकायत दे दी है. वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत