ETV Bharat / state

हरियाणा में NRC विवाद: कुमारी सैलजा का बयान, कहा- NRC नहीं है हरियाणा का मुद्दा - KUMARI SELJA HISAR NEWS

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सरकार लोगों के मुद्दे नहीं उठा पा रही है तो इसलिए चुनाव के वक्त NRC का मुद्दा छेड़ा गया. हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि ऐसा कोई मुद्दा उनके लिए है ही नहीं और बीजेपी मुद्दाविहीन सरकार है.

कुमारी सैलजा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:39 PM IST

हिसार: सीएम मनोहर लाल के NRC पर दिए बयान के बाद हरियाणा की सियासत में NRC का मुद्दा गर्मा गया है. जहां बीजेपी इसे हरियाणा में लागू कराने की बात कह रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे हरियाणा का मुद्दा मनाने से इंकार कर रही है. NRC विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है.

'NRC हीं हरियाणा का मुद्दा'
कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी हर बार नई बात लेकर जनता के सामने आ जाते हैं. इस बार बीजेपी को कुछ नहीं मिला तो वो NRC को ही उठा लाए. सैलजा ने कहा कि NRC कभी भी हरियाणा का मुद्दा नहीं रहा है.

ये भी पढ़िए: सुभाष बराला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स, पूर्व सीएम हुड्डा पर किया वार

बीजेपी मुद्दा विहीन सरकार-सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सरकार लोगों के मुद्दे नहीं उठा पा रही तो इसलिए चुनाव के वक्त NRC का मुद्दा छेड़ा गया. हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि ऐसा कोई मुद्दा उनके लिए है ही नहीं और बीजेपी मुद्दाविहीन सरकार है.

जानिए एनआरसी पर क्या बोली सैलजा ?

सीएम के वार पर सैलजा का पलटवार
वहीं सीएम मनोहर लाल के युद्ध के मैदान में कांग्रेस की तरफ से घोड़े बदले जाने के बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी देश की संस्कृति और धरोहर को संभालने की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन उनकी वाणी कटुता लाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आचरण दुनिया के सामने है.

नए और अनुभवी दोनों होंगे कांग्रेस उम्मीदवार
वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से नए चेहरे भी होंगे. वहीं अनुभवी लोगों को भी टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक बैलेंस बनाकर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देगी.

हिसार: सीएम मनोहर लाल के NRC पर दिए बयान के बाद हरियाणा की सियासत में NRC का मुद्दा गर्मा गया है. जहां बीजेपी इसे हरियाणा में लागू कराने की बात कह रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे हरियाणा का मुद्दा मनाने से इंकार कर रही है. NRC विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है.

'NRC हीं हरियाणा का मुद्दा'
कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी हर बार नई बात लेकर जनता के सामने आ जाते हैं. इस बार बीजेपी को कुछ नहीं मिला तो वो NRC को ही उठा लाए. सैलजा ने कहा कि NRC कभी भी हरियाणा का मुद्दा नहीं रहा है.

ये भी पढ़िए: सुभाष बराला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स, पूर्व सीएम हुड्डा पर किया वार

बीजेपी मुद्दा विहीन सरकार-सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सरकार लोगों के मुद्दे नहीं उठा पा रही तो इसलिए चुनाव के वक्त NRC का मुद्दा छेड़ा गया. हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि ऐसा कोई मुद्दा उनके लिए है ही नहीं और बीजेपी मुद्दाविहीन सरकार है.

जानिए एनआरसी पर क्या बोली सैलजा ?

सीएम के वार पर सैलजा का पलटवार
वहीं सीएम मनोहर लाल के युद्ध के मैदान में कांग्रेस की तरफ से घोड़े बदले जाने के बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी देश की संस्कृति और धरोहर को संभालने की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन उनकी वाणी कटुता लाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आचरण दुनिया के सामने है.

नए और अनुभवी दोनों होंगे कांग्रेस उम्मीदवार
वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से नए चेहरे भी होंगे. वहीं अनुभवी लोगों को भी टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक बैलेंस बनाकर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देगी.

Intro:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। कुमारी शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से आमजन बेहद परेशान है। कानून व्यवस्था से लेकर आर्थिक मंदी किसी ना किसी तरीके से जनता को प्रभावित कर रही है। प्रदेश में नए रोजगार के अवसर तो नहीं उत्पन्न हुए लेकिन लोगों की पुरानी नौकरियां भी जा चुकी हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि जनता का साथ लेकर प्रदेश में कांग्रेस की अगली सरकार बनाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी झूठे वायदे जनता से नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में प्रत्येक वर्ग से सुझाव लेगी।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिसार के कार्यक्रम में स्थानीय नेता कुलदीप बिश्नोई व अन्य नेताओं के ना आने की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी अपने अपने के तरीके से काम कर रहे हैं। लेकिन सभी नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए ही लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के युद्ध के मैदान में कांग्रेस की तरफ से घोड़े बदले जाने के बयान को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की संस्कृति और धरोहर को संभालने की बड़ी-बड़ी बातें करती है। लेकिन उनकी वाणी कटुता लाती है। उन्होंने कहा कि उनका आचरण दुनिया के सामने है।

विधानसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अनेकों मुद्दे दिए हैं। जिनको लेकर प्रदेश की जनता के सामने कांग्रेस जाएगी। वहीं कांग्रेस का खजाना खाली होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस का खजाना खाली हो लेकिन लोगों का साथ उन्हें मिल रहा है। जाट नॉन जाट की राजनीति को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है ना कि जाट नॉन जाट को लेकर काम करती है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से नए चेहरे भी होंगे। वही अनुभवी लोगों को भी टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बैलेंस बनाकर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देगी।

एनआरसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि जब सरकार लोगों के मुद्दे नहीं उठा पा रही और चुनाव के वक्त एनआरसी की बातें कर रही है। उन्होंने कहा कि एनआरसी कोई मुद्दा हरियाणा के लिए है ही नहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि ऐसा कोई मुद्दा उनके लिए है ही नहीं और भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन सरकार है।

कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि किसी किसी को सुर्खियों में रहने का शौक होता है इसलिए वह इस तरीके के बयान देते रहते हैं।

टिकट ना मिलने से नाराज अन्य पार्टियों के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद टिकट दिए जाने की संभावनाओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि ऐसे नेताओं को पहले कांग्रेस में शामिल होना होगा और उसकी विचारधारा से जुड़ना होगा। यह सबकुछ बिना किसी शर्त के होगा। ऐसा नहीं होगा कि किसी को टिकट दिया जाए तभी वह कांग्रेस में शामिल होगा। हाल ही में कुछ बड़े नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनको टिकट दिए जाने के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि पहले प्रदेश कॉन्ग्रेस की बैठक होगी, उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और उसके बाद केंद्रीय कमेटी निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ऐसे सभी नेताओं को टिकट दिया जाएगा या सभी को दरकिनार किया जाएगा।

Body:कुमारी शैलजा के चुनाव लड़े जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद हाल ही में संभाला है और उनकी प्राथमिकता है कि कांग्रेस को मजबूत करके कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका इलेक्शन लड़ना प्राथमिकता नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की परिवर्तन रैली में की गई घोषणाओं को मेनिफेस्टो में जगह दिए जाने को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी यह तय करेगी कि किन-किन घोषणाओं को शामिल किया जाए और किन घोषणाओं को छोड़ा जाए।

अशोक अरोड़ा को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि अशोक अरोड़ा इनेलो में रहे हैं। लेकिन वह एक प्रभावी नेता रहे हैं और अब कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध खड़े हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के 75 पार के नारे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि यह केवल एक स्लोगन है जो किसी एजेंसी ने भारतीय जनता पार्टी को दिया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का यह स्लोगन बाकी स्लोगन की तरह पूरा नहीं होगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.