हिसार: किसान आंदोलन के दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसान राममेहर नंबरदार के परिजनों से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा उनके निवास पर पहुंचीं. बता दें कि किसान आंदोलन में 7 दिसंबर को खाद्य सामग्री लेकर जा रहे किसान राममहेर नंबरदार की दुर्घटना में मौत हो गई थी. किसान राममेहर हिसार के गांव छान के रहने वाले थे.
किसान राममहेर नंबरदार के निवास स्थान पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.
बता दें कि 7 दिसंबर को रोहतक के खरावड़ में किसानों के खाद्य सामग्री से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे हिसार के छान गांव निवासी राममेहर की मौत हो गई थी और कई किसान घायल हो गए थे. घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.
ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, परिजन बोले- ठंड से गई जान