हिसार: विश्व महिला दिवस पर संयुक्त मजदूर किसान मोर्चा द्वारा हिसार में किसान आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन हिसार डीसी आवास के नजदीक मैदान में किया गया. भारी संख्या में महिलाएं व किसान इस रैली में पहुंचे हैं.
रैली की अध्यक्षता महिला नेता रोशनी देवी ने की. इस दौरान महिला नेता रोशनी देवी ने घूंघट निकालकर भाषण दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसान और मजदूरों की मांगें माननी ही होंगी और जब तक सरकार नहीं मानेगी आंदोलन चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- करनाल में भाकियू टिकैत गुट ने निकाली निकाली न्याय यात्रा, कृषि कानून और बढ़ती महंगाई का विरोध
इस दौरान किसान नेता सतबीर पूनियां भी मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने भी सरकार को ललकारते हुए कहा कि जब तक तीनों काले कानून सरकार वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का ये धरना जारी रहेगा. वहीं रैली स्थल के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया.