हिसार: 18 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महापरिवर्तन रैली के बाद से ही प्रदेश का राजनीतिक पारा हाई हो गया है. ज्यादातर विरोधी नेताओं ने हुड्डा की इस रैली को सिर्फ और सिर्फ नौटंकी करार दिया है. वहीं अब हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने भी हुड्डा की रैली पर कटाक्ष किया है.
'कांग्रेस का क्या होगा ये भगवान जानता है'
कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि कांग्रेस अब केवल नाम ही रह गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर ही कितनी कांग्रेस बन चुकी है. वहीं केंद्र में भी कांग्रेस निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का क्या होगा ये भगवान ही जानता है.
'जेजेपी, इनेलो जैसा हाल होगा कांग्रेस का'
कंवरपाल गुर्जर ने हुड्डा की नई पार्टी बनाए जाने की आशंकाओं पर बोला कि यदि हुड्डा कांग्रेस से अलग होते हैं तो वोट भी बाटेंगे और जो हाल इनेलो, जेजेपी का है वहीं हाल कांग्रेस का होगा.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए हटाने का दुष्यंत चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा समर्थन किया गया था. इस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि देश पार्टी से बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की परंपरा बनी रहनी चाहिए ताकि पार्टी भी देशहित के फैसलों का समर्थन करें.
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री को यात्रा में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. मुख्यमंत्री प्रतिदिन लगभग 6 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए लगभग 18 से 20 जनसभाएं कर रहे हैं. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जनसमर्थन को देखते हुए पार्टी ने जो लक्ष्य रखा है, उससे ज्यादा का आंकड़ा पार करेगी.