हिसार: जन आशीर्वाद यात्रा हिसार विधानसभा क्षेत्र के मटका चौक से शुरू होकर कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, माडल टाउन, जिंदल चौक से गुजरते हुए बरवाला हलके के गांव सातरोड़ कलां और मैयड़ पहुंची. मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
इसके बाद यात्रा हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामायण में बने टोल से होते हुए हिसार चुंगी, जाट धर्मशाला चौक, अंबेडकर चौक, काली देवी चौक, ढाणा कला, खुर्द, गढ़ी और भाटोल से गुजरेगी. साथ ही नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव बास खांडा खेड़ी, नारनौंद, राखी गढ़ी, खेड़ी चोपटा पहुंचेगी.
कहां जाएगी यात्रा?
यहां से यात्रा उकलाना हलके के गांव पनिहारी से होते हुए खरक पूनिया पहुंचेगी. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा बरवाला विधानसभा क्षेत्र में स्काईलार्क स्कूल से होते हुए पंजाबी कॉलोनी, बंसल अस्पताल चौक तक जाएगी.
साथ ही अग्रसेन चैक, टैक्सी स्टैंड, सिविल अस्पताल चौक, बसाऊ मार्केट, दौलतपुर चैक, खरकड़ा मोड़, रविदास छात्रावास और सरहेड़ा होते हुए फिर से उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बनभौरी और संदलाना से गुजरेगी.