हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एक साथ सात सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय बन गया है. ये इतिहास विश्वविद्यालय ने उस समय रच दिया जब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों में एक साथ तीन सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.
कुलपति ने जींद, पानीपत और कुरुक्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्रों पर इन स्टेशनों का उद्घाटन किया. इससे पहले हिसार, झज्जर और रोहतक में पहले से ही सामुदायिक रेडियो स्टेशन चल रहे हैं. सिरसा के कृषि विज्ञान केंद्र के सामुदायिक रेडियो स्टेशन का भी जल्द ही विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा.
किसानों को उन्नत बीज की दी जाएगी जानकारी
विधिवत रूप से सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन करने के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि रेडियो स्टेशनों के स्थापित होने के बाद किसानों व वैज्ञानिकों के संबंध अधिक घनिष्ठ होंगे और किसानों को हर प्रकार की जानकारी मिलती रहेंगी. उन्होंने कहा कि इनसे किसानों को फसलों की उन्नत किस्मों के साथ-साथ उनकी बिजाई संबंधी जानकारी, बीमारियों व कीटों और समाधान संबंधी जानकारी, मौसम सम्बन्धी जानकारी, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की सलाह, पशुपालन एवं गृह विज्ञान से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान की जाएगी.
पशुपालन की जानकारी की जाएगी साझा
व्यक्तिगत रूप से किसानों एवं कृषि-वैज्ञानिकों का आपसी संपर्क कम हो पाता है या संभव ही नहीं होता. ऐसे में सामुदायिक रेडियो स्टेशन कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों की जानकारी पहुंचाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन सकते हैं. भविष्य में ये सामुदायिक रेडियो स्टेशन उन्नत व नवीनतम तकनीकों के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होंगे.
सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रसारणों का कृषि विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा. इन स्टेशनों पर किसानों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे. इन पर प्रसारित कार्यक्रमों के माध्यम से किसान सम-सामयिक विषयों पर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. ये रेडियो स्टेशन स्थानीय संस्कृति, कला एवं ज्ञान को भी बढ़ावा देंगें. इन स्टेशनों पर महिलाओं को स्वावलंबी व स्वरोजगारोन्मुखी बनाने संबंधित कार्यक्रम भी सुव्यविस्थत तरीके से अधिक से अधिक प्रसारित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- एक शस्त्र लाइसेंस पर 2 से अधिक हथियार रखने वाले धारकों का लाइसेंस होगा रद्द
विस्तार शिक्षा निदेशक डॉक्टर आरएस हुड्डा ने कहा कि ये सभी रेडियो स्टेशन हरियाणा सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व आत्मा स्कीम के तहत स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में सबसे पहले 29 नवंबर 2009 को सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना की गई और एफएम 91.2 मैगाहर्टज पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने शुरू कर दिए. इन रेडियो स्टेशन से दिन में दो बार सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तथा शाम को 2:30 बजे से 4:30 बजे कृषि पशुपालन, सरकारी योजनाओं, मौसम संबंधी जानकारी व स्थानीय कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.