हिसार: हिसार शहर का दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया है. पिछले दिनों की बजाय रात के समय में गर्मी अधिक बढ़ गई है. शहर का बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है.
ये पढे़ं- किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल
न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा. रिकॉर्ड के हिसाब से रात का तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. सीजन में मंगलवार की रात अब तक के रिकॉर्ड के हिसाब से सीजन की सबसे गर्म रात रही. एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि मौसम 15 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के ऊपर बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य में 15 अप्रैल देर रात्रि से मौसम में बदलाव होने की संभावना है.
डॉ. एमएल खीचड़ के मुताबिक मौसम में इस बदलाव से राज्य में 16 व 17 अप्रैल को और बाद में 20 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं बीच-बीच में तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
ये पढ़ें- हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों की हालत खस्ता, कहीं से नहीं मिलती मदद
मौसम आधारित कृषि सलाह:
- गेहूं व अन्य फसलों की कटाई व कढाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखें
- गेहूं की कटी हुई फसल के बंडल अच्छी प्रकार से बांधे ताकि तेज हवाएं चलने से उड़ न सके.
- गेहूं , सरसों व अन्य फसलों को बेचने के लिए मंडी ले जाते समय तिरपाल आदि का प्रबंध अपने साथ अवश्य रखें.
- तेज हवाएं चलने व बारिश की संभावना को देखते हुए गेहुं की तूड़ी/भूसा आदि को अवश्य ढकें या सुरक्षित स्थानों पर रखें.
- नरमा कपास की बिजाई करते समय बदलते मौसम को अवश्य ध्यान रखें.
- खेतों की नमी को सरंक्षित करें और बिजाई रोक लें.