हिसार: हिसार थाने में तैनात होमगार्ड के जवान ने खुदकुशी कर ली. होमगार्ड के जवान का शव फंदे से लटका मिला. लाश देखते ही थाने में हड़कंप मच गया. होमगार्ड ने सोमवार देर रात ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की. मृतक की पहचान 27 वर्षीय इंद्रपाल के रुप में हुई है, जो किशनगढ़ तहसील आदमपुर का रहने वाला है.
मानसिक तनाव में था मृतक
मृतक के भाई के मुताबिक इंद्रपाल कई दिनों से मानसिक तनाव में था. सोमवार रात को थाना में एएसआई सिसपाल और मृतक इंद्रपाल ड्यूटी पर थे. बताया जा रहा है कि मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने परिवार में से किसी एक को वीडियो कॉल भी किया था.
ये भी जाने- गुरुग्राम में चुनाव खत्म होते ही गन लाइसेंस की बढ़ी डिमांड
नाइट ड्यूटी में तैनात था मृतक
पुलिस के मुताबिक मृतक इंद्रपाल रात की ड्यूटी करता था और सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर चला जाता था. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, जिसके कारण आत्महत्या की गई है.
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट या वीडियो फुटेज आदि नहीं मिली है. पुलिस ने मृतक के शव को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोर्स्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.