हिसार: आजकल युवाओं में पबजी खेलने का चसका इस कद्र बढ़ गया है कि वो इसके लिए अपनी जिंदगी की भी कद्र नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हिसार के गीता कॉलोनी से आया है. जहां एक युवक ने घर वालों की तरफ से पबजी खेलने पर पाबंदी लगने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
परिजनों के अनुसार युवक मोबाइल गेम पबजी खेलने का आदी था और कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना. अगले दिन जब सुबह युवक की मां ने खाना देने के लिए कमरा खोल कर देखा तो फंदे पर लटक रहा था.
जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक अरविंद पब्जी गेम ज्यादा खेलता था और परिजनों की ओर से पब्जी खेलने से मना किया गया. परिजनों के डांटने से गुस्सा हुए अरविंद ने यह कदम उठाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि अरविंद के पिता जगमोहन रिटायर्ड वीएलडीए डॉक्टर हैं. मामले में मृतक अरविंद की माता के बयान पर कार्रवाई की गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
ये पढ़ें- मानसून से पहले सिरसा प्रशासन सतर्क, जारी किया बाढ़ नियंत्रण टोल फ्री नंबर