ETV Bharat / state

हिसार में 63 वर्षीय बुजुर्ग मिला कोरोना पॉजिटिव

हिसार के एक 63 वर्षीय बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. हिसार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया है. बता दें, कोरोना संक्रमित बुजुर्ग का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है.

hisar second corona positive case
hisar second corona positive case
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:45 PM IST

हिसार: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. हिसार की डीसी कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुजुर्ग पिछले 3-4 दिन से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती था.

बुजुर्ग की तबीयत करीब 1 सप्ताह से खराब चल रही थी. पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देर रात बुजुर्गों के परिजनों ने हिसार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

मरीज के संपर्क में आए 19 लोग हुए आइसोलेट

मरीज के संपर्क में आए कुल 19 लोगों में कुछ को आइसोलेट व कुछ को होम क्वारंटीन किया गया है. हालांकि संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति को अभी तक लक्षण नहीं है. तुरंत प्रभाव से इलाके को सील कर सर्वे और सैंपल की तैयारी शुरू की जा चुकी है.

सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि हिसार जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला पहले आया था, महिला इलाज के बाद घर जा चुकी है. वहीं वीरवार देर रात एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है.

बुजुर्ग हिसार का रहने वाला है, लेकिन उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट गुरूग्राम से आई है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग 31 मार्च से 5 अप्रैल तक हिसार के जिंदल अस्पताल में था. वहीं 2 अप्रैल को भेजा गया सैंपल नेगेटिव पाया गया था.

मेदांता के सैंपल में सामने आया कोरोना पॉजिटिव

सीएमओ ने बताया कि 5 अप्रैल को तबीयत में सुधार ना होने पर सैंपल मेदांता अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर योगेश ने बताया कि वहां भी पहला सैंपल नेगेटिव पाया गया था. मेदांता अस्पताल में दूसरा सैंपल बुजुर्ग का पॉजिटिव पाया गया.

सीएमओ ने बताया कि बुजुर्ग के विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील किया है. फिलहाल, एक और कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हिसार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है.

हिसार: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. हिसार की डीसी कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुजुर्ग पिछले 3-4 दिन से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती था.

बुजुर्ग की तबीयत करीब 1 सप्ताह से खराब चल रही थी. पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देर रात बुजुर्गों के परिजनों ने हिसार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

मरीज के संपर्क में आए 19 लोग हुए आइसोलेट

मरीज के संपर्क में आए कुल 19 लोगों में कुछ को आइसोलेट व कुछ को होम क्वारंटीन किया गया है. हालांकि संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति को अभी तक लक्षण नहीं है. तुरंत प्रभाव से इलाके को सील कर सर्वे और सैंपल की तैयारी शुरू की जा चुकी है.

सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि हिसार जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मामला पहले आया था, महिला इलाज के बाद घर जा चुकी है. वहीं वीरवार देर रात एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है.

बुजुर्ग हिसार का रहने वाला है, लेकिन उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट गुरूग्राम से आई है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग 31 मार्च से 5 अप्रैल तक हिसार के जिंदल अस्पताल में था. वहीं 2 अप्रैल को भेजा गया सैंपल नेगेटिव पाया गया था.

मेदांता के सैंपल में सामने आया कोरोना पॉजिटिव

सीएमओ ने बताया कि 5 अप्रैल को तबीयत में सुधार ना होने पर सैंपल मेदांता अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर योगेश ने बताया कि वहां भी पहला सैंपल नेगेटिव पाया गया था. मेदांता अस्पताल में दूसरा सैंपल बुजुर्ग का पॉजिटिव पाया गया.

सीएमओ ने बताया कि बुजुर्ग के विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील किया है. फिलहाल, एक और कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हिसार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.