ETV Bharat / state

हिसार: रोडवेज तालमेल कमेटी ने 12 सितंबर का चक्का जाम किया स्थगित

रोडवेज की हिसार डिपो की तालमेल कमेटी के बैनर तले गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. डिपो महाप्रबंधक ने 21 सूत्रीय मांग पत्र में शामिल सभी समस्याओं को 20 सितंबर तक समाधान करने का आश्वासन दिया है.

hisar roadways talmel committee meeting
hisar roadways talmel committee meeting
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 9:51 PM IST

हिसार: रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोडवेज की हिसार डिपो की तालमेल कमेटी के बैनर तले गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. गेट मीटिंग में भारी संख्या में कर्मचारियों ने भागीदारी की. गेट मीटिंग में कर्मचारियों के रोष को देखते हुए डिपो महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया.

महाप्रबंधक के बुलावे में तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए पहुंचा. महाप्रबंधक के साथ तालमेल कमेटी की मीटिंग सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. मीटिंग करीब 2.30 घंटे तक चली. मीटिंग में महाप्रबंधक द्वारा तालमेल कमेटी के ऊपर लगाए गए आरोपों पर जिसमें कहा गया था कि मेरे पास कोई काम पेंडिंग नहीं है और कुछ लोग नाजायज दबाव बनाकर गलत काम करवाना चाहते हैं, को लेकर तालमेल कमेटी ने अपना पक्ष रखा और करीब 7-8 माह से पेंडिंग केसों की फाइलों की सूची महाप्रबंधक के सामने रखी.

सूची रखने के बाद तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक से पेंडिंग केसों की फाइलों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहे तो महाप्रबंधक ने स्वीकार किया कि भविष्य में इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा और कोई काम लम्बित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गिरावट के बाद हरकत में आई सरकार, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को आश्वासन दिया कि इसके साथ साथ कर्मचारी की सेवानिवृत्ति से पहले सभी प्रकार की विभागीय कार्रवाई पूर्ण करके सभी तरह के वित्तीय लाभ प्रदान कर दिए जाएंगे ओर लापरवाही करने वाले कर्मचारी और अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी, इसके साथ-साथ जिन कर्मचारियों की एसीआर लम्बित है. जिसकी संख्या करीब 800 के करीब है. उन सभी की एसीआर भर कर लम्बित वित्तीय लाभ प्रदान कर दिए जाएंगे और वर्कशॉप के कर्मचारियों को देय तकनीक एसीपी का लाभ देने की भी हामी महाप्रबंधक ने भरी. मीटिंग में महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को आश्वस्त किया है कि आपसी सहयोग से मिलजुलकर विभाग हित और कर्मचारी हित में काम किया जाएगा.

उन्होंने आश्वासन दिया कि तालमेल कमेटी के 21 सूत्रीय मांग पत्र में शामिल सभी समस्याओं को 20 सितंबर तक समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने 25 सितंबर को दोबारा से तालमेल कमेटी के साथ बैठकर बातचीत का समय निर्धारित किया गया है.

हिसार: रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोडवेज की हिसार डिपो की तालमेल कमेटी के बैनर तले गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. गेट मीटिंग में भारी संख्या में कर्मचारियों ने भागीदारी की. गेट मीटिंग में कर्मचारियों के रोष को देखते हुए डिपो महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया.

महाप्रबंधक के बुलावे में तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए पहुंचा. महाप्रबंधक के साथ तालमेल कमेटी की मीटिंग सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. मीटिंग करीब 2.30 घंटे तक चली. मीटिंग में महाप्रबंधक द्वारा तालमेल कमेटी के ऊपर लगाए गए आरोपों पर जिसमें कहा गया था कि मेरे पास कोई काम पेंडिंग नहीं है और कुछ लोग नाजायज दबाव बनाकर गलत काम करवाना चाहते हैं, को लेकर तालमेल कमेटी ने अपना पक्ष रखा और करीब 7-8 माह से पेंडिंग केसों की फाइलों की सूची महाप्रबंधक के सामने रखी.

सूची रखने के बाद तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक से पेंडिंग केसों की फाइलों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहे तो महाप्रबंधक ने स्वीकार किया कि भविष्य में इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा और कोई काम लम्बित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गिरावट के बाद हरकत में आई सरकार, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को आश्वासन दिया कि इसके साथ साथ कर्मचारी की सेवानिवृत्ति से पहले सभी प्रकार की विभागीय कार्रवाई पूर्ण करके सभी तरह के वित्तीय लाभ प्रदान कर दिए जाएंगे ओर लापरवाही करने वाले कर्मचारी और अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी, इसके साथ-साथ जिन कर्मचारियों की एसीआर लम्बित है. जिसकी संख्या करीब 800 के करीब है. उन सभी की एसीआर भर कर लम्बित वित्तीय लाभ प्रदान कर दिए जाएंगे और वर्कशॉप के कर्मचारियों को देय तकनीक एसीपी का लाभ देने की भी हामी महाप्रबंधक ने भरी. मीटिंग में महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को आश्वस्त किया है कि आपसी सहयोग से मिलजुलकर विभाग हित और कर्मचारी हित में काम किया जाएगा.

उन्होंने आश्वासन दिया कि तालमेल कमेटी के 21 सूत्रीय मांग पत्र में शामिल सभी समस्याओं को 20 सितंबर तक समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने 25 सितंबर को दोबारा से तालमेल कमेटी के साथ बैठकर बातचीत का समय निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.