ETV Bharat / state

हिसार पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, राजस्थान के 4 मासूमों को परिजनों से मिलाया

author img

By

Published : Feb 3, 2019, 9:46 AM IST

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन स्माइल' के तहत हिसार पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों को राजस्थान के गंगानगर में उनके परिजनों से मिलवाया है.

पुलिस निगरानी में मासूम.

हिसार: हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन स्माइल' के तहत हिसार पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों को राजस्थान के गंगानगर में उनके परिजनों से मिलवाया है.

2 फरवरी सुबह 4 बजे से रामपाल की पेशी के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों के मध्यनजर जब बस स्टैंड चौकी प्रभारी व उनकी टीम सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थी. इसी दौरान दिल्ली से आने वाली बसों की चेकिंग करते समय चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चांदीराम को कंडक्टर ने बताया कि 4 बच्चे दिल्ली से हिसार आए है. ये बच्चे लावारिस है.

जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को अपनी कस्टडी में लिया. पुछताछ में चारों बच्चों ने बताया कि वे राजस्थान के गंगानगर के रहनेवाले है और घरवालों से नाराज होकर वहां से भागे है.

उन्होंने बताया कि वे गंगानगर से सूरतगढ़, सूरतगढ़ से दिल्ली और फिर दिल्ली से हिसार पहुंचे है. इन नाबालिग बच्चों में आदित्य पुत्र पूर्ण राम, सुभाष पुत्र मनीराम कृष पुत्र छोटा राम और लक्की पुत्र मूलाराम है.

undefined

चौकी प्रभारी ने उनके परिजनों के मोबाइल नंबर और थाना शहर गंगानगर से पूछताछ की, जिन्होंने बतलाया की इन बच्चों की गुमशुदगी बारे थाना शहर गंगानगर में मुकदमा दर्ज है. इस बारे में परिजनों से संपर्क किया गया जो सूचना पाते ही हिसार के लिए निकल पड़े.

इस दौरान गंगानगर पुलिस इन बच्चों के साथ परिजनों की तरह है. पुलिस विभाग ने ना सिर्फ इन बच्चों के खाने पीने बल्कि रहने का भी अच्छा इंतजाम किया है. वहीं, विभाग के इस कदम की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है.

हिसार: हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन स्माइल' के तहत हिसार पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों को राजस्थान के गंगानगर में उनके परिजनों से मिलवाया है.

2 फरवरी सुबह 4 बजे से रामपाल की पेशी के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों के मध्यनजर जब बस स्टैंड चौकी प्रभारी व उनकी टीम सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थी. इसी दौरान दिल्ली से आने वाली बसों की चेकिंग करते समय चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चांदीराम को कंडक्टर ने बताया कि 4 बच्चे दिल्ली से हिसार आए है. ये बच्चे लावारिस है.

जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को अपनी कस्टडी में लिया. पुछताछ में चारों बच्चों ने बताया कि वे राजस्थान के गंगानगर के रहनेवाले है और घरवालों से नाराज होकर वहां से भागे है.

उन्होंने बताया कि वे गंगानगर से सूरतगढ़, सूरतगढ़ से दिल्ली और फिर दिल्ली से हिसार पहुंचे है. इन नाबालिग बच्चों में आदित्य पुत्र पूर्ण राम, सुभाष पुत्र मनीराम कृष पुत्र छोटा राम और लक्की पुत्र मूलाराम है.

undefined

चौकी प्रभारी ने उनके परिजनों के मोबाइल नंबर और थाना शहर गंगानगर से पूछताछ की, जिन्होंने बतलाया की इन बच्चों की गुमशुदगी बारे थाना शहर गंगानगर में मुकदमा दर्ज है. इस बारे में परिजनों से संपर्क किया गया जो सूचना पाते ही हिसार के लिए निकल पड़े.

इस दौरान गंगानगर पुलिस इन बच्चों के साथ परिजनों की तरह है. पुलिस विभाग ने ना सिर्फ इन बच्चों के खाने पीने बल्कि रहने का भी अच्छा इंतजाम किया है. वहीं, विभाग के इस कदम की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - OPRETION SMAIL BY HISAR POLICE
TOTAL FILE - 05 (PHOTOS)
FEED PATH - LINKS




हिसार पुलिस  ने पेश की इंसानियत की मिसाल।

 राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले 4 मासूम बच्चों को परिजनों से मिलवाया।

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत मिली बड़ी सफलता।


 2 फरवरी प्रातः 4:00 बजे से रामपाल पेशी के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों के मध्य नजर जब बस स्टैंड चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थी।  बसों की चेकिंग के दौरान दिल्ली से आने वाली बस की चेकिंग करते समय चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चांदीराम को कंडक्टर ने बताया कि चार बच्चे दिल्ली से हिसार आए है जो लावारिस है। जिनके पास पैसे नहीं है। चौकी प्रभारी ने चारों बच्चों से पूछताछ की जिन्होंने बतलाया कि  वे सभी गंगानगर के रहने वाले हैं और घर से नाराज होकर घरवालों को बिना बताए गंगानगर से सूरतगढ़ ,सूरतगढ़ से दिल्ली, दिल्ली से हिसार  पहुंचे।  पूछताछ पर  गंगानगर के रहने वाले  बच्चों में  आदित्य पुत्र पूर्ण राम  , सुभाष पुत्र मनीराम  कृष पुत्र छोटा राम व लक्की पुत्र मूलाराम बतलाया।  चौकी प्रभारी ने उनके परिजनों के मोबाइल नंबर तथा थाना शहर गंगानगर से पूछताछ की जिन्होंने बतलाया की इन बच्चों की गुमशुदगी बारे थाना शहर गंगानगर में  मुकदमा दर्ज है। इस संबंध में परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया  जो सूचना पाते ही हिसार  के लिए निकल पड़े। गंगानगर पुलिस भी उनके साथ है।  इन बच्चों को न केवल कंबल व रहने का स्थान दिया गया अपितु उनके जलपान नाश्ते की व्यवस्था भी चौकी प्रभारी द्वारा की गई। आसपास के देखने सुनने वाले लोगों ने हिसार पुलिस द्वारा की गई इंसानियत की मिसाल की सराहना की है।

ऑपरेशन स्माइल जो हरियाणा पुलिस द्वारा फरवरी 2019 को बखूबी से चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज 4 मासूम बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का बेहतर सराहनीय काम किया है।

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल एक ऐसा अभियान है जो मासूम बिछड़े बच्चों  को मिलाने में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। इससे पूर्व भी हिसार पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत कई बिछड़े बच्चों को परिजनों से मिलवाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.