हिसार: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हिसार पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों के बुधवार को चालान किए. पुलिस ने एक दिन में करीब 150 गाड़ियों के चालान किए. मीडिया से बात करते हुए एएसआई संतलाल ने बताया कि...
पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया के मार्ग दर्शन में 150 गाडियों के चालान किए है. कुछ गाड़ियों को इपाउंड भी किया गया है. इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और अपने आप सैनिटाइज करने के लिए भी कहा गया है.
उन्होंने बताया कि लोगों को मास्क वितरित किए गए. कुछ लोग अस्पतालों की पुरानी पर्चिया लेकर घरों से बाहर आ रहे और पुलिस को झांसा देने का प्रयास कर रहे थे. उन लोगों पर भी कार्रवाई की गई है. सड़क पर केवल जरूरतमंद लोगों को ही जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु