हिसारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के आह्वान के बाद उकलाना में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. लोग सिर्फ मेडिकल और किराने की संबंधित जरूरी वस्तुओं को लेने के लिए ही घरों से बाहर निकले अन्यथा घरों में बंद दिखाई दिए. पुलिस नाकों पर पुलिस तैनात रही और आवागमन करने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ करती दिखाई दी.
वहीं जिला पुलिस हिसार के द्वारा कोरोना महामारी के संबंध में केंद्र और राज्य सरकार के आदेशों और जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत थाना आजाद नगर हिसार में अभियोग अंकित किया. वहीं 96 छोटे बड़े वाहनों के चालान किए गए और 11 वाहन इंपाउंड किए गए है. वहीं मंगलवार को जिला पुलिस द्वारा 9 अभियोग अंकित कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.
जिला पुलिस हिसार ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के निर्देशों की पालना करने में लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही जिला पुलिस को भी अत्यावश्यक सेवाओ में लगे कार्मिकों के साथ सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है.
उकलाना नाके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का बड़ी सख्ती से पालन किया जा रहा है और जो लोग दवाईयां या घरेलू सामान लेने के लिए जाते हैं, उन्हें चिह्नित कर लिया जाता है और उसके बाद ही उन्हें आने-जाने की इजाजत दी जाती है. वहीं कृषि सम्बन्धी कार्यों के लिए आने जाने वाले किसानों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
हिसार जिले में लॉकडाउन का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. पुलिस मुश्तैदी से कार्य कर रही है. वहीं कहीं-कहीं लोगों के पुलिस के साथ उलझने की भी खबरें आ रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी 188 के तहत मामले दर्ज किए और वाहनों के चालान काटे गए.
ये भी पढ़ेंः- भिवानी में दुकानों पर इस तरह से लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं