हिसार: चोरी और लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर प्रदेश के कई जिलों में आतंक मचाने वाले एक गैंग के 6 सदस्यों को पकड़ने में हिसार पुलिस ने सफलता हासिल की है. पकड़े गए 6 आरोपियों में से 4 आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे, जबकि दो आरोपी चोरी के सामान को कबाड़ में बेचकर ठिकाने लगाते थे.
बता दें कि 6 में से 3 आरोपियों को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और बाकी के 3 आरोपियों को पूछताछ के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है.
डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि चार आरोपी प्रदेश भर में चोरी करते थे. हिसार, बरवाला, भिवानी, रोहतक, लाखन माजरा, तोशाम सहित प्रदेशभर के कई थानों में आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि विजय और सोनू कबाड़ बेचने का काम करते थे और चोरी के सामान को आगे सस्ते रेट पर बेच देते थे. डीएसपी ने बताया कि विजय, सोनू और राहुल को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और बाकी तीन आरोपियों को अभी रिमांड पर लिया गया है.
बता दें कि सिटी थाना पुलिस टीम ने 1 अगस्त की देर शाम हिसार रोड पर वाहन चालकों से लूटपाट करने और बाइक छीनने के आरोप में बुधवार को मिल गेट हिसार निवासी विकास उर्फ कालिया, हांसी के सुभाष नगर निवासी मुकेश उर्फ धोला और स्थानीय रामसिंह कॉलोनी निवासी पवन को हांसी के बस स्टैंड के रास से गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने गैंग के सदस्यों के बारे में जनकारी जुटाकर उन्हें काबू करने की प्लानिंग तैयार की.
ये भी पढ़िए: सोहना में बेटी का रिश्ता करने से मना करने पर पिता की हत्या
सिटी एचएचओ जसवीर सिंह की अगुवाई में एएसआई सत्यभान, एचसी अनिल, कॉन्स्टेबल निखिल की टीम ने राहुल उर्फ नेपाली को अनाज मंडी के पास और बोगाराम कॉलोनी निवासी विजय और पटेल नगर निवासी सोनू को तोशाम रोड से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने 3 बाइक, 1 मोबाइल, 2 बैटरी, 1 कूलर, 1 फोटोस्टेट मशीन, 15 बैटरी खोल, 5 गैस सिलैंडर, 1 पीतल का हुक्का बरामद किया है.