हिसार: दो किसानों से खराब मुआवजा दिलवाने के नाम पर 25 प्रतिशत रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने एडीओ बलविंद्र नेहरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अधिकारी के तहत अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की छानबीन हिसार के डीएसपी जोगिद्र शर्मा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक एडीओ के खिलाफ दो किसानों ने शिकायत की थी. किसानों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एडीओ बलविंद्र नेहरा फसल खराब होने पर मुआवजा देने की एवज में 20 से 25 प्रतिशत की रिश्वत मांगी, लेकिन जब किसानों ने मुआवजे का 25 प्रतिशत हिस्सा देने से इंकार कर दिया तो बलविंद्र नेहरा ने उनकी फसल की खराबी की एप्लीकेशन की शून्य रिपोर्ट भेज दी. जिसकी वजह से पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बिक रहा पड़ोसी राज्यों का धान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
किसानों ने एडीओ के खिलाफ सुबूत भी पेश किए. सुबूत के रूप में किसानों द्वारा एक सीडी पेश की गई है, जिसमें एडीओ और किसानों की बीच रिश्वत को लेकर बातचीत थी.हिसार के डीएसपी जोगिद्र शर्मा ने बताया कि बाड्या रागडान के दो किसानों ने एडीओ बलविंद्र नेहरा की शिकायत दी, जिसमें रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में किसानो ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को सबूत भी दिए थे. जिसके आधार पर आरोपी अधिकारी बलविंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.