हिसार: नारनौंद के राजथल गांव की कुटिया में बीते 6 जून एक महंत की हत्या के मामले में हांसी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों से सुलझा लिया है. उन्होंने बताया कि राजथल में एक आश्रम में महंत राजिंद्र नाथ कई सालों से रहता था. जींद के खरक रामजी गांव निवासी राजकुमार (50) का भी कुटिया में आना जाना था. बीते 6 जून की रात को उसने महंत की हत्या कर दी थी. इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढे़ं- खरखौदा: अपने ही खेतों में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
उन्होंने कहा कि अभी रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही हत्या के असली कारणों का खुसाला होगा. आपको बता दें की कुछ दिन पहले नारनौंद के राजथल गांव में एक कुटिया में रह रहे संत की तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे नारनौंद के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से अस्पताल प्रशासन ने उसे हिसार रेफर कर दिया था.
हिसार पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नारनौंद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने मामले में करीब 12-13 लोगों से पूछताछ भी की थी. वहीं मामले में साइबर सेल और सीन ऑफ क्राइम की मदद से अब हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है.