हिसार: जिले में अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि हिसार पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लितानी मोड़ गांव प्रभूवाला से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव लितानी की तरफ से एक युवक अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहा है. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने युवक को काबू में कर लिया.
ये भी पढ़ें: सिरसा में पिता-पुत्र ने तेजधार हथियार से हमला किया, पीड़ित अस्पताल में भर्ती
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम लितानी निवासी सुरेश उर्फ शेशी बताया है. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर सुरेश उर्फ शेशी से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है.
पुलिस ने अवैध पिस्तौल को अपने कब्जे में लेकर सुरेश उर्फ शेशी के खिलाफ थाना उकलाना में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवक को अदालत में पेश किया. माननीय कोर्ट के आदेश पर युवक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिसार के बॉक्सर नवीन बूरा ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड पक्का किया
हिसार से दूसरी घटना भी सामने आ रही है. बता दें कि सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर पुरानी ऑटो मार्केट से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए शांति नगर निवासी गुलशन को काबू कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुलशन से सट्टे में प्रयोग 11000 रुपए और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की हैं. पुलिस ने गुलशन के खिलाफ थाना शहर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.