ETV Bharat / state

'तेरी ये नाराजगी... तेरी ये चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं होती...' वीडियो बनाकर बेटी के साथ नर्स ने मौत को लगाया गले - हिसार विवाहिता आत्महत्या वीडियो

हिसार की रहने वाली एक नर्स ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ मौत को गले लगा लिया. मरने से पहले नर्स ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार सुसराल वालों को ठहराया.

hisar nurse daughter commit suicide
बेटी के साथ नर्स ने मौत को लगा लिया गले
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 4:46 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में एक नर्स ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ जहर खाकर खुदकुशी (nurse daughter commit suicide) कर ली. मरने से पहले नर्स ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति, सास, जेठ, जेठानी और दो ननंदों को ठहराया. वीडियो में नर्स अपने पति के लिए कह रही है कि तेरी ये नाराजगी... तेरी ये चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं होती

बता दें कि मामला हिसार जिले के भवनीखेड़ा के रोहनात गांव का है. जहां नर्स ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या की है. मृतका रवीना हिसार के धांसू गांव के अस्पताल में जीएनएम के पद पर तैनात थी और उसकी शादी 2015 में रोहनात गांव में हुई थी. उसकी 5 साल की बेटी थी जिसका नाम जसवीर था. रवीना मरने से पहले वीडियो और दो पेज का सुसाइड नोट छोड़कर गई है

मरने से पहले नर्स ने बनाया वीडियो

ये भी पढ़िए: हरियाणा:दो बच्चों के पिता का वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो लगा ली लाइव फांसी

वीडियो में रवीना कह रही है कि सब की दुश्मनी, सबकी नाराजगी समझ आती है पर आपकी (पति) की नहीं. बेटी बनाकर ना रखते, लेकिन बहू का दर्जा तो देते. माना मैं आपती बेटी नहीं हूं, लेकिन किसी की तो बेटी हूं. गलती थी तो बोलकर डाट देते, इस तरह से नाराज कौन होता है. मेरी भी कोई जिंदगी थी, मेरे भी कई सपने थे, लेकिन सब भुला दिए ताकि सब ठीक हो जाए. कुछ ठीक नहीं हुआ इसलिए अब मरना चाहती हूं.

ये भी पढ़िए: क्राइम सिटी बन रहा गुरुग्राम! 5 महीने में 245 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद, ACP बोले- शहर छोड़ दें अपराधी

जानकारी के मुताबिक रवीना ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. सुबह रवीना के पति ने देखा कि उसके और बेटी के मुंह से झाग निकल रहा है. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ने जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर रवीना के घरवाले भी अस्पताल पहुंचे और बेटी और नातिन के शवों को हिसार ले आए. रवीना के पिता धर्मबीर ने रवीना के पति अनीश और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए तंग करने की शिकायत दर्ज कराई है.

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में एक नर्स ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ जहर खाकर खुदकुशी (nurse daughter commit suicide) कर ली. मरने से पहले नर्स ने वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति, सास, जेठ, जेठानी और दो ननंदों को ठहराया. वीडियो में नर्स अपने पति के लिए कह रही है कि तेरी ये नाराजगी... तेरी ये चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं होती

बता दें कि मामला हिसार जिले के भवनीखेड़ा के रोहनात गांव का है. जहां नर्स ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या की है. मृतका रवीना हिसार के धांसू गांव के अस्पताल में जीएनएम के पद पर तैनात थी और उसकी शादी 2015 में रोहनात गांव में हुई थी. उसकी 5 साल की बेटी थी जिसका नाम जसवीर था. रवीना मरने से पहले वीडियो और दो पेज का सुसाइड नोट छोड़कर गई है

मरने से पहले नर्स ने बनाया वीडियो

ये भी पढ़िए: हरियाणा:दो बच्चों के पिता का वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा तो लगा ली लाइव फांसी

वीडियो में रवीना कह रही है कि सब की दुश्मनी, सबकी नाराजगी समझ आती है पर आपकी (पति) की नहीं. बेटी बनाकर ना रखते, लेकिन बहू का दर्जा तो देते. माना मैं आपती बेटी नहीं हूं, लेकिन किसी की तो बेटी हूं. गलती थी तो बोलकर डाट देते, इस तरह से नाराज कौन होता है. मेरी भी कोई जिंदगी थी, मेरे भी कई सपने थे, लेकिन सब भुला दिए ताकि सब ठीक हो जाए. कुछ ठीक नहीं हुआ इसलिए अब मरना चाहती हूं.

ये भी पढ़िए: क्राइम सिटी बन रहा गुरुग्राम! 5 महीने में 245 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद, ACP बोले- शहर छोड़ दें अपराधी

जानकारी के मुताबिक रवीना ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. सुबह रवीना के पति ने देखा कि उसके और बेटी के मुंह से झाग निकल रहा है. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ने जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर रवीना के घरवाले भी अस्पताल पहुंचे और बेटी और नातिन के शवों को हिसार ले आए. रवीना के पिता धर्मबीर ने रवीना के पति अनीश और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए तंग करने की शिकायत दर्ज कराई है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.