ETV Bharat / state

हिसार: नोबल अस्पताल के संचालक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार - नोबल अस्पताल संचालक अपहरण आरोपी गिरफ्तार

हिसार के तोशाम रोड पर स्थित नोबल अस्पताल के संचालक का अपहरण होने पर पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर ही छुड़ाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

hisar-noble-hospital-operator-arrested-for-kidnapping-and-demanding-ransom-of-10-lakh
हिसार तोशाम नोबल अस्पताल संचालक अपहरण
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:43 AM IST

हिसार: जिले के तोशाम रोड पर स्थित नोबल अस्पताल के संचालक डॉक्टर का अपहरण होने पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारी फतेहाबाद के नांगली निवासी राहुल की शिकायत पर केस दर्ज किया था.

पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे नोबल अस्पताल संचालक डॉ. संजय मित्तल अपनी गाड़ी में सवार होकर घर के लिए निकले थे.राहुल ने शिकायत में बताया था कि रात करीब 12 बजकर 48 मिनट पर और एक बजकर 18 मिनट पर उसके मोबाइल पर डॉ. संजय मित्तल के मोबाइल से फोन आया.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रिहाई की लगाई गुहार

फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह राजा पातन बोल रहा है. राहुल ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने उससे कहा कि डॉ. संजय मित्तल का हमने अपहरण कर लिया है.

इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर संजय की सलामती के लिए उसे 10 लाख रुपये का प्रबंध करने की बात कही.आरोपियों ने राहुल से कहा कि अगर इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो डॉ. संजय को जान से मार देंगे.

राहुल के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे डॉ. संजय मित्तल के नंबर से फोन आया और कहा कि आधार अस्पताल के पास रुपये लेकर पहुंच जाओ. इसके बाद राहुल 10 लाख रुपये लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचा.

मामला संज्ञान में आते ही एसपी बलवान सिंह राणा ने डीएसपी राजबीर सैनी के नेतृत्व में सीआईए,साइबर सेल और सिविल लाइन थाने से 2 टीमों का गठन किया. टीमों ने मौके पर दबिश देकर तोशाम रोड के नजदीक डाबड़ा गांव से आरोपी नलोई कलां निवासी सतीश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी सतीश ने बताया कि राजा पातन करीब 2 वर्ष से उसका दोस्त है. दोनों शराब के ठेके पर काम करते थे. सतीश बेरोजगार है. एक रात राजा पातन का उसके पास फोन आया. राजा ने उससे कहा कि कोई आमदनी का काम देता हूं.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: प्राइमरी स्कूलों को खोलने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया हड़ताल

योजना के मुताबिक दोनों ने अस्पताल के सामने से रात में अस्पताल संचालक डॉ. संजय को अगवा किया और उसे राजस्थान ले गए. फिर राजा पातन ने फोन कर अस्पताल के स्टाफ से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी.

राजा पातन ने उससे कहा था कि इसमें से तुम्हें भी हिस्सेदारी मिलेगी. इसके बाद राजा पातन ने डॉक्टर को कहा कि रुपये ऐसी जगह रखवाओ जहां से हम आराम से ले सकें. इसके बाद राजा पातन ने उससे कहा कि वह उसके पीछे बाइक पर आए और वह डॉक्टर को लेकर जाएगा.

राजा पातन पुलिस को देखकर अस्पताल संचालक को छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने अस्पताल संचालक और 10 लाख रुपये उसके परिजनों के हवाले कर दिए हैं.वहीं दूसरे आरोपी राजा पातन की तलाश जारी है.

हिसार: जिले के तोशाम रोड पर स्थित नोबल अस्पताल के संचालक डॉक्टर का अपहरण होने पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारी फतेहाबाद के नांगली निवासी राहुल की शिकायत पर केस दर्ज किया था.

पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे नोबल अस्पताल संचालक डॉ. संजय मित्तल अपनी गाड़ी में सवार होकर घर के लिए निकले थे.राहुल ने शिकायत में बताया था कि रात करीब 12 बजकर 48 मिनट पर और एक बजकर 18 मिनट पर उसके मोबाइल पर डॉ. संजय मित्तल के मोबाइल से फोन आया.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रिहाई की लगाई गुहार

फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह राजा पातन बोल रहा है. राहुल ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने उससे कहा कि डॉ. संजय मित्तल का हमने अपहरण कर लिया है.

इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर संजय की सलामती के लिए उसे 10 लाख रुपये का प्रबंध करने की बात कही.आरोपियों ने राहुल से कहा कि अगर इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो डॉ. संजय को जान से मार देंगे.

राहुल के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे डॉ. संजय मित्तल के नंबर से फोन आया और कहा कि आधार अस्पताल के पास रुपये लेकर पहुंच जाओ. इसके बाद राहुल 10 लाख रुपये लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचा.

मामला संज्ञान में आते ही एसपी बलवान सिंह राणा ने डीएसपी राजबीर सैनी के नेतृत्व में सीआईए,साइबर सेल और सिविल लाइन थाने से 2 टीमों का गठन किया. टीमों ने मौके पर दबिश देकर तोशाम रोड के नजदीक डाबड़ा गांव से आरोपी नलोई कलां निवासी सतीश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी सतीश ने बताया कि राजा पातन करीब 2 वर्ष से उसका दोस्त है. दोनों शराब के ठेके पर काम करते थे. सतीश बेरोजगार है. एक रात राजा पातन का उसके पास फोन आया. राजा ने उससे कहा कि कोई आमदनी का काम देता हूं.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: प्राइमरी स्कूलों को खोलने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया हड़ताल

योजना के मुताबिक दोनों ने अस्पताल के सामने से रात में अस्पताल संचालक डॉ. संजय को अगवा किया और उसे राजस्थान ले गए. फिर राजा पातन ने फोन कर अस्पताल के स्टाफ से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी.

राजा पातन ने उससे कहा था कि इसमें से तुम्हें भी हिस्सेदारी मिलेगी. इसके बाद राजा पातन ने डॉक्टर को कहा कि रुपये ऐसी जगह रखवाओ जहां से हम आराम से ले सकें. इसके बाद राजा पातन ने उससे कहा कि वह उसके पीछे बाइक पर आए और वह डॉक्टर को लेकर जाएगा.

राजा पातन पुलिस को देखकर अस्पताल संचालक को छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने अस्पताल संचालक और 10 लाख रुपये उसके परिजनों के हवाले कर दिए हैं.वहीं दूसरे आरोपी राजा पातन की तलाश जारी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.