ETV Bharat / state

हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी ने जिले की समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा - उपायुक्त प्रियंका सोनी हिसार

हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी में मीडिया से बात करते हुए जिले की समस्याओं से रूबरू हुईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द से जल्द जितनी भी सरकार योजनाएं हैं उनको लागू करेंगी या पाइप लाइन में लाएंगी.

hisar new district commissioner priyanka sony
hisar new district commissioner priyanka sony
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 4:38 PM IST

हिसार: जिला हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी जिला सभागार में जिला के सभी पत्रकारों से रूबरू हुई. उपायुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि उन्होंने 3 जनवरी को ही हिसार में ज्वॉइन किया है और उसके बाद वे मीडिया से रूबरू होकर शहर एवं इलाके की जन समस्याओं के बारे में भी जानना चाहती हैं. जिला सभागार में पत्रकारों ने उपायुक्त प्रियंका सोनी के सामने हिसार एवं आसपास की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शहर में जाम और बेसहारा पशुओं के कारण स्थिति दयनीय है. जिसके कारण शहरवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं. वहीं जिला सचिवालय में शौचालयों की दयनीय स्थिति और फायर सेफ्टी के उपकरणों और सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिला उपायुक्त को अवगत करवाया गया.

जल्द सरकारी योजनाओं पर होगा काम

इसके अलावा उकलाना सुरेवाला बाईपास से जाने वाली बसों की समस्या तथा उकलाना गवर्मेंट कॉलेज में जाने वाली छात्राओं को ढाई किलोमीटर पैदल जाने जैसी अनेक जन समस्याओं से अवगत करवाया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सोनी ने कहा कि हिसार में ज्वॉइन करने के बाद उनकी प्राथमिकता मुख्यमंत्री की ओर से द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र अति शीघ्र लागू करना तथा पाइप लाइन में चल रही अन्य स्कीमों को तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित किया जाना है.

हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी

सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच दिल्ली रोड पर स्थित व्यवसायिक भवनों के सामने वाहन खड़े कर सड़क का अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों और भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर वाहन खड़े कर जाम करने की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष व्यवस्था बनाने के लिए कहा जाएगा.

सड़क जाम से मिलेगी निजात

दिल्ली रोड पर बने व्यवसायिक भवनों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों को जप्त किया जाएगा और उन पर जुर्माना किया जाएगा. नियमों के विरुद्ध अवैध रूप से बन रहे व्यवसायिक भवनों के मालिकों पर कार्रवाई की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम के संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

हिसार जिला में सरकारी योजनाओं को आमजन तक समय बद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाएगा. छात्राओं के लिए आवश्यकतानुसार बसें चलाने की भी योजना बनाई जाएगी. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी उनकी प्राथमिकता होगी.

दूध पीकर गायों को सड़क पर न छोड़ें

बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए नगर निगम द्वारा गौशाला में नंदी शालाओं की स्थापना की जा रही है. आमजन से आह्वान किया कि वे दूध निकालने के बाद पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें. इससे एक तो पशु की दुर्गति होती है और दूसरा वे दुर्घटना का कारण भी बनते हैं.

ये भी पढ़ें:- ननकाना साहिब में हुई बेअदबी के विरोध में सिख समाज को मिला मुस्लिम समाज का साथ

उन्होंने कहा कि पशु के प्रति आमजन कभी भी स्वार्थी रवैया ना अपनाएं. जिले में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. जहां आवश्यकता होगी वहां सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इस संबंध में अगले 1 माह में परिवर्तन दिखाई देगा.

हिसार: जिला हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी जिला सभागार में जिला के सभी पत्रकारों से रूबरू हुई. उपायुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि उन्होंने 3 जनवरी को ही हिसार में ज्वॉइन किया है और उसके बाद वे मीडिया से रूबरू होकर शहर एवं इलाके की जन समस्याओं के बारे में भी जानना चाहती हैं. जिला सभागार में पत्रकारों ने उपायुक्त प्रियंका सोनी के सामने हिसार एवं आसपास की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शहर में जाम और बेसहारा पशुओं के कारण स्थिति दयनीय है. जिसके कारण शहरवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं. वहीं जिला सचिवालय में शौचालयों की दयनीय स्थिति और फायर सेफ्टी के उपकरणों और सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिला उपायुक्त को अवगत करवाया गया.

जल्द सरकारी योजनाओं पर होगा काम

इसके अलावा उकलाना सुरेवाला बाईपास से जाने वाली बसों की समस्या तथा उकलाना गवर्मेंट कॉलेज में जाने वाली छात्राओं को ढाई किलोमीटर पैदल जाने जैसी अनेक जन समस्याओं से अवगत करवाया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सोनी ने कहा कि हिसार में ज्वॉइन करने के बाद उनकी प्राथमिकता मुख्यमंत्री की ओर से द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र अति शीघ्र लागू करना तथा पाइप लाइन में चल रही अन्य स्कीमों को तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित किया जाना है.

हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी

सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच दिल्ली रोड पर स्थित व्यवसायिक भवनों के सामने वाहन खड़े कर सड़क का अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों और भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर वाहन खड़े कर जाम करने की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष व्यवस्था बनाने के लिए कहा जाएगा.

सड़क जाम से मिलेगी निजात

दिल्ली रोड पर बने व्यवसायिक भवनों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों को जप्त किया जाएगा और उन पर जुर्माना किया जाएगा. नियमों के विरुद्ध अवैध रूप से बन रहे व्यवसायिक भवनों के मालिकों पर कार्रवाई की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम के संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

हिसार जिला में सरकारी योजनाओं को आमजन तक समय बद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाएगा. छात्राओं के लिए आवश्यकतानुसार बसें चलाने की भी योजना बनाई जाएगी. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी उनकी प्राथमिकता होगी.

दूध पीकर गायों को सड़क पर न छोड़ें

बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए नगर निगम द्वारा गौशाला में नंदी शालाओं की स्थापना की जा रही है. आमजन से आह्वान किया कि वे दूध निकालने के बाद पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें. इससे एक तो पशु की दुर्गति होती है और दूसरा वे दुर्घटना का कारण भी बनते हैं.

ये भी पढ़ें:- ननकाना साहिब में हुई बेअदबी के विरोध में सिख समाज को मिला मुस्लिम समाज का साथ

उन्होंने कहा कि पशु के प्रति आमजन कभी भी स्वार्थी रवैया ना अपनाएं. जिले में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. जहां आवश्यकता होगी वहां सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इस संबंध में अगले 1 माह में परिवर्तन दिखाई देगा.

Intro:एंकर - जिला हिसार की नई उपायुक्त प्रियंका सोनी जिला सभागार में जिला के सभी पत्रकारों से रूबरू हुई। उपायुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि उन्होंने 3 जनवरी को ही हिसार में ज्वाइन किया है और उसके बाद वह मीडिया से रूबरू होकर शहर एवं इलाके की जन समस्याओं के बारे में भी जानना चाहती हैं। जिला सभागार में पत्रकारों ने उपायुक्त प्रियंका सोनी के सामने हिसार एवं आसपास की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शहर में जाम और बेसहारा पशुओं के कारण स्थिति दयनीय है। जिसके कारण शहरवासी बहुत ज्यादा परेशान हैं। वही जिला सचिवालय में शौचालयों की दयनीय स्थिति और फायर सेफ्टी के उपकरणों और सफाई व्यवस्था को लेकर भी जिला उपायुक्त को अवगत करवाया गया।

इसके अलावा उकलाना सुरेवाला बाईपास से जाने वाली बसों की समस्या तथा उकलाना गवर्मेंट कॉलेज में जाने वाली छात्राओं को ढाई किलोमीटर पैदल जाने जैसी अनेक जन समस्याओं से अवगत करवाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सोनी ने बताया कि हिसार में ज्वाइन करने के बाद उनकी प्राथमिकता मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की शीघ्र अति शीघ्र लागू करना तथा पाइपलाइन में चल रही अन्य स्कीमों को तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित किया जाना है।

वीओ - उपयुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच दिल्ली रोड पर स्थित व्यवसायिक भवनों के सामने वाहन खड़े कर सड़क का अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों व भवन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर वाहन खड़े कर जाम करने की आदत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष व्यवस्था बनाने के लिए कहा जाएगा। दिल्ली रोड पर बने व्यवसायिक भवनों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों को जप्त किया जाएगा और उन पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के विरुद्ध अवैध रूप से बन रहे व्यवसायिक भवनों के मालिकों पर कार्रवाई की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम के संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि वह हिसार जिला में सरकारी योजनाओं को आमजन तक समय बद्ध व पारदर्शी तरीके से पहुंचाएंगे। उन्होंने छात्राओं के लिए आवश्यकतानुसार बसें चलाने की भी योजना बनाई जाएगी। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी उनकी प्राथमिकता होगी।




Body:बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए नगर निगम द्वारा गौशाला में नंदी शालाओं की स्थापना की जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह दूध निकालने के बाद पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें। इससे एक तो पशु की दुर्गति होती है और दूसरा वह दुर्घटना का कारण भी बनता है। उन्होंने कहा कि पशु के प्रति आमजन कभी भी स्वार्थी रवैया ना अपनाएं। उन्होंने कहा कि जिला में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। जहां आवश्यकता होगी वहां सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले 1 माह में परिवर्तन दिखाई देगा।

बाइट - डॉ प्रियंका सोनी, उपायुक्त हिसार।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.