हिसार: आज से हरियाणा के एकमात्र हिसार दूरदर्शन केंद्र (Hisar Doordarshan Kendra) को बंद कर दिया गया है. हिसार में शनिवार को शाम 3 से 7 बजे अंतिम बुलेटिन प्रसारित किया गया. अब हिसार दूरदर्शन केंद्र को बंद कर दिया गया है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हिसार में 12 जनवरी से 12 फरवरी तक 21 रेगुलर कर्मचारियों को ट्रांसफर पर चंडीगढ़ भेज दिया है. रविवार को दूरदर्शन केंद्र बंद करने को लेकर कर्मचारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले और मांगपत्र सौंपा.
हिसार दूरदर्शन केंद्र में 35 कच्चे कर्मचारी हैं. इनकी नौकरी को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए. दुष्यंत चौटाला के पड़दादा पूर्व प्रधानमंत्री देवीलाल की स्मृति को समर्पित हिसार दूरदर्शन को बंद ना करने के लिए कर्मचारी दुष्यंत चौटाला से भी मिले और मांग पत्र भी सौंपा. बता दें कि 25 में से 21 कर्मचारियों को एक प्रकार से ट्रांसफर के ऑर्डर के तहत चंडीगढ़ टूर प्रोग्राम के लिए भेज दिया गया है. 12 जनवरी से 12 फरवरी तक उन्हें चंडीगढ़ में डीडी का सेटअप स्थापित करना है.
हिसार से कुछ मशीनें भी चंडीगढ़ शिफ्ट कर दी गई हैं. हिसार दूरदर्शन केंद्र करीब आठ एकड़ जमीन पर 2002 में शुरू हुआ था, जिसमें से करीब पांच एकड़ जमीन पर रिहायशी कॉलोनी हैं. हिसार केंद्र में सेटेलाइट अर्थ स्टेशन है, जिसे स्थापित करने में सात से आठ करोड़ रुपये की लागत आती है. करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बना स्टूडियो, करीब एक करोड़ की लागत से बना पीसीआर (प्रोडक्शन कंट्रोल रूम), सर्वर, करीब एक करोड़ रुपये में खरीदे गए 16 वीटीआर (विजुअल टेलीविजन रिकॉर्डर), 1.25 करोड़ रुपये की लागत का एसी प्लांट, 20 से ज्यादा हाई क्वालिटी कैमरे और छह एचडी कैमरों सहित काफी उपकरण हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के हिसार दूरदर्शन केंद्र शिफ्ट करने के फैसले के विरोध में दूरदर्शन केंद्र के बाहर हिसार के सामाजिक, कर्मचारी संगठनों व राजनीति दलों का पिछले दस दिनों से धरना जारी है. हिसार से ही उपमुख्यमंत्री, दो मंत्री और एक डिप्टी स्पीकर हैं. जिसके बाद भी इनकी कोई सुध नहीं ली गई.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में दूरदर्शन के सबसे ज्यादा सात केंद्र हैं. असम, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर में तीन-तीन केंद्र हैं. आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मेघालय, पंजाब, तेलंगाना, दिल्ली में दो-दो केंद्र हैं. अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों (लक्षद्वीप और हरियाणा को छोड़कर) में एक-एक केंद्र हैं. हरियाणा के हिसार दूरदर्शन केंद्र का उद्घाटन 1 नवंबर 2002 में एनडीए सरकार के दौरान उस समय की तत्कालीन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था और इस दूरदर्शन केंद्र को 2023 में भाजपा की सरकार में बंद कर दिया गया.