ETV Bharat / state

रिपोर्ट: KBC में बिग बी के समाने 'हॉट सीट' पर नजर आएंगी हिसार की महिला डॉक्टर - hisar women in kbc

प्रतिभावान हरियाणवियों ने देशभर में अपना लोहा मनवाया है. खेल से लेकर फिल्म जगत तक हरियाणा के होनहारों ने प्रेदश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अब हांसी की एक डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

अमिता बच्चन के शो में हिसार की डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 7:02 PM IST

हिसार: अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हांसी की महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल का चयन हो गया है. महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि यदि वह केबीसी में जीत जाती हैं तो जीती हुई रुपये तीरंदाजी करने वाले जरूरतमंद खिलाड़ियों को दान कर देंगी. डॉक्टर उर्मिला इस शो में पैसे के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा की आवाज उठाने के लिए जा रहीं हैं. साथ ही डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल इसके अलावा वे केबीसी में जीते हुई इनामी रकम से डॉक्टरी में प्रयोग होने वाले उपकरण खरीदेंगी और इसके अलावा बचे हुए रुपयों से दुनिया घूमेंगी. वो इस शो में जाने के लिए 2000 से प्रयास कर रही हैं.

अमिता बच्चन के शो में हिसार की डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल

डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल 5 जून 2019 को अमृतसर में ऑडिशन में शामिल हुईं, जहां उनका इंटरव्यू हुआ. इस दौरान उनसे 20 सवाल पूछे गए. 31 अगस्त को उन्हें बताया गया कि उनका चयन केबीसी के लिए हो गया है. डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि उन्हें नई-नई चीजें सीखना और करना पसंद है. उनको पढ़ना लिखना का शौक भी है.

देश में बुलंद होगी हरियाणा की आवाज
डॉक्टर उर्मिला ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन के सामने हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की आवाज को बुलंद करेंगी. उनके पास मौका है कि वे इस शो के माध्यम से पूरे देश में हरियाणा की आवाज को बुलंद कर सकें.

डॉक्टरी की प्रैक्टिस के साथ पढ़ाई करना मुश्किल
उन्हें बचपन से ही अखबार पढ़ने का शौक रहा है. इसलिए उनका सामान्य ज्ञान ठीक है, लेकिन केबीसी जैसे शो में जाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत है. उनका कहना है कि मरीजों के इलाज के साथ पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन वे फिर भी कुछ समय निकालकर पढ़ती हैं.

केबीसी की टीम ने किया शूट
डॉक्टर उर्मिल अगले हफ्ते शो में दो दिन के लिए हिस्सा लेंगी. इससे पहले मुम्बई से केबीसी की टीम उनका शूट करने के लिए पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने डॉक्टर धत्तरवाल के घर, पार्क और क्लीनिक में शूट किया. उन्हें 15 सितंबर को मुम्बई पहुंचना है. 16-17 सितंबर को शो होगा. शो अगले महीने टेलिविजन पर ब्रॉडकास्ट होगा.

हिसार: अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हांसी की महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल का चयन हो गया है. महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि यदि वह केबीसी में जीत जाती हैं तो जीती हुई रुपये तीरंदाजी करने वाले जरूरतमंद खिलाड़ियों को दान कर देंगी. डॉक्टर उर्मिला इस शो में पैसे के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा की आवाज उठाने के लिए जा रहीं हैं. साथ ही डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल इसके अलावा वे केबीसी में जीते हुई इनामी रकम से डॉक्टरी में प्रयोग होने वाले उपकरण खरीदेंगी और इसके अलावा बचे हुए रुपयों से दुनिया घूमेंगी. वो इस शो में जाने के लिए 2000 से प्रयास कर रही हैं.

अमिता बच्चन के शो में हिसार की डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल

डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल 5 जून 2019 को अमृतसर में ऑडिशन में शामिल हुईं, जहां उनका इंटरव्यू हुआ. इस दौरान उनसे 20 सवाल पूछे गए. 31 अगस्त को उन्हें बताया गया कि उनका चयन केबीसी के लिए हो गया है. डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि उन्हें नई-नई चीजें सीखना और करना पसंद है. उनको पढ़ना लिखना का शौक भी है.

देश में बुलंद होगी हरियाणा की आवाज
डॉक्टर उर्मिला ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन के सामने हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की आवाज को बुलंद करेंगी. उनके पास मौका है कि वे इस शो के माध्यम से पूरे देश में हरियाणा की आवाज को बुलंद कर सकें.

डॉक्टरी की प्रैक्टिस के साथ पढ़ाई करना मुश्किल
उन्हें बचपन से ही अखबार पढ़ने का शौक रहा है. इसलिए उनका सामान्य ज्ञान ठीक है, लेकिन केबीसी जैसे शो में जाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत है. उनका कहना है कि मरीजों के इलाज के साथ पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन वे फिर भी कुछ समय निकालकर पढ़ती हैं.

केबीसी की टीम ने किया शूट
डॉक्टर उर्मिल अगले हफ्ते शो में दो दिन के लिए हिस्सा लेंगी. इससे पहले मुम्बई से केबीसी की टीम उनका शूट करने के लिए पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने डॉक्टर धत्तरवाल के घर, पार्क और क्लीनिक में शूट किया. उन्हें 15 सितंबर को मुम्बई पहुंचना है. 16-17 सितंबर को शो होगा. शो अगले महीने टेलिविजन पर ब्रॉडकास्ट होगा.

Intro: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में चयनित होने वाली हांसी की पहली महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि यदि वह केबीसी में जीत जाती हैं तो जीती हुई रक़म तीरंदाज़ी करने वाले जरूरतमंद बच्चों में दान कर देंगी। उन्होंने कहा कि वह इस शो में पैसे के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा की आवाज़ उठाने के लिए जा रहीं हैं।
डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल 5 जून 2019 को अमृतसर में ऑडिशन में शामिल हुईं, जहां उनका इंटरव्यू हुआ। इस दौरान उनसे 20 सवाल पूछे गए। 31 अगस्त को उन्हें बताया गया कि उनका चयन केबीसी के लिए हो गया है। डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि उन्हें नई-नई चीज़ें सीखने और करने का शौक़ है। वह केबीसी में पैसों के लिए नहीं जा रहीं। यदि वह शो की विनर बनती हैं तो इनामी राशि से वह डॉक्टरी में उपयोग होने वाले उपकरण खरीदेंगी। राशि का कुछ हिस्सा उमरा गांव में तीरंदाज़ी सीख रहे ज़रूरतमंद बच्चों को दान करेंगी और जो बचेगा उससे दुनिया घूमेंगी।

उठाऊंगी हरियाणा की आवाज़

उन्होंने कहा कि वह अमिताभ बच्चन के सामने हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की आवाज़ को बुलंद करेंगी। चूंकि बच्चन साहब महिलाओं की बहुत इज़्ज़त करते हैं, इस लिए उनके पास मौक़ा है कि वह शो के माध्यम से पूरे देश में हरियाणा की आवाज़ को बुलंद कर सकें।

---प्रैक्टिस के साथ पढ़ाई मुश्किल----

डॉक्टर धत्तरवाल ने कहा कि उन्हें बचपन से ही अख़बार पढ़ने का शौक़ रहा है। इसलिए उनका सामान्य ज्ञान ठीक है। लेकिन केबीसी जैसे शो में जाने के लिए ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत है, मगर यह भी हक़ीक़त है कि मरीज़ों के इलाज के साथ पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय निकालना ज़रा मुश्किल होता है।

-----सिलेक्शन ने दिलाई शोहरत----

डॉक्टर धत्तरवाल कहतीं हैं कि जब से उनके केबीसी में सिलेक्शन की बात उजागर हुई है, तब से उनकी शोहरत में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है। उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उनकी मेहनत रंग लाई। वह शो में जाने के लिए सन् 2000 से प्रयास कर रही थीं।

Body:------टीम ने किया शूट-----

डॉक्टर उर्मिल अगले हफ़्ते शो में दो दिन के लिए हिस्सा लेंगी। इससे पहले मुम्बई से केबीसी की टीम उनका शूट करने के लिए पहुँची। चार सदस्यीय टीम ने डॉक्टर धत्तरवाल के घर, पार्क और क्लीनिक में शुट किया। वह इस शो का हिस्सा बनने वाली शहर की पहली महिला प्रतिभागी होंगी। उन्हें 15 सितंबर को मुम्बई पहुँचना है। 16-17 सितंबर को शो होगा। यहां वह दस प्रतिभागियों में शामिल होंगी। इस दौरान फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट होगा। जो उसमें प्रथम रहेगा, उसे हॉट सीट पर बुलाया जाएगा। शो अगले महीने टेलिविजन पर ब्रॉडकास्ट होगा।


बाइट - डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल।Conclusion:
Last Updated : Sep 12, 2019, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.