हिसार: अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हांसी की महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल का चयन हो गया है. महिला डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि यदि वह केबीसी में जीत जाती हैं तो जीती हुई रुपये तीरंदाजी करने वाले जरूरतमंद खिलाड़ियों को दान कर देंगी. डॉक्टर उर्मिला इस शो में पैसे के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा की आवाज उठाने के लिए जा रहीं हैं. साथ ही डॉक्टर उर्मिला धत्तरवाल इसके अलावा वे केबीसी में जीते हुई इनामी रकम से डॉक्टरी में प्रयोग होने वाले उपकरण खरीदेंगी और इसके अलावा बचे हुए रुपयों से दुनिया घूमेंगी. वो इस शो में जाने के लिए 2000 से प्रयास कर रही हैं.
डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल 5 जून 2019 को अमृतसर में ऑडिशन में शामिल हुईं, जहां उनका इंटरव्यू हुआ. इस दौरान उनसे 20 सवाल पूछे गए. 31 अगस्त को उन्हें बताया गया कि उनका चयन केबीसी के लिए हो गया है. डॉक्टर उर्मिल धत्तरवाल ने कहा कि उन्हें नई-नई चीजें सीखना और करना पसंद है. उनको पढ़ना लिखना का शौक भी है.
देश में बुलंद होगी हरियाणा की आवाज
डॉक्टर उर्मिला ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन के सामने हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की आवाज को बुलंद करेंगी. उनके पास मौका है कि वे इस शो के माध्यम से पूरे देश में हरियाणा की आवाज को बुलंद कर सकें.
डॉक्टरी की प्रैक्टिस के साथ पढ़ाई करना मुश्किल
उन्हें बचपन से ही अखबार पढ़ने का शौक रहा है. इसलिए उनका सामान्य ज्ञान ठीक है, लेकिन केबीसी जैसे शो में जाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत है. उनका कहना है कि मरीजों के इलाज के साथ पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन वे फिर भी कुछ समय निकालकर पढ़ती हैं.
केबीसी की टीम ने किया शूट
डॉक्टर उर्मिल अगले हफ्ते शो में दो दिन के लिए हिस्सा लेंगी. इससे पहले मुम्बई से केबीसी की टीम उनका शूट करने के लिए पहुंची. चार सदस्यीय टीम ने डॉक्टर धत्तरवाल के घर, पार्क और क्लीनिक में शूट किया. उन्हें 15 सितंबर को मुम्बई पहुंचना है. 16-17 सितंबर को शो होगा. शो अगले महीने टेलिविजन पर ब्रॉडकास्ट होगा.