हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में फ्लैग मार्च निकालते हुए विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाकों पर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. दवाओं की दुकानों व बैंक सहित अन्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर वहां की गतिविधियों को भी देखा.
लॉकडाउन के दौरान शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने आईजी चौक से फ्लैग मार्च शुरू किया. यहां से कैंप चौक, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, जिंदल चौक, विद्युत नगर व सातरोड़ होते हुए फ्लैग मार्च कैंट क्षेत्र में पहुंचा.
उपायुक्त ने रास्ते में पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और सड़क पर चलते इक्का-दुक्का लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा. हिसार कैंट से वापस आते हुए उपायुक्त ने पैदल जाते एक परिवार को रोककर पूछा कि वो कहां जा रहे हैं.
परिवार की महिला ने बताया कि वो मजदूरी का कार्य करते हैं और उन्हें पीरांवाली गांव जाना है, क्योंकि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परिवार को गाड़ी से पीरांवाली छुड़वाएं. उन्होंने इस परिवार को खाने की सामग्री भी दी.
आईजी चौक पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों का सहयोग मिल रहा है और जनता को कोरोना से बचाव व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों को किसी आवश्यक वस्तु की कमी का सामना न करना पड़े, इसके भी समुचित प्रबंध किए गए हैं.