हिसार: मंगलवार को हिसार लघु सचिवालय के सभागार में जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिसार जिले में एक भी कोरोना ग्रस्त मरीज नहीं है, लेकिन फिर भी इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार किया है.
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना रोग के संबंध में किसी भी तरह से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए बेवजह दवाई लेने की भी आवश्यकता नहीं है, बल्कि थोड़ी सावधानी अपनाकर इससे आसानी से बचा जा सकता है.
उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी व्यक्ति की तरफ से अगर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे लैब, रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई मौत
उपायुक्त ने कहा कि हिसार जिले में रोडवेज की बसों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं प्राइवेट बसों को भी सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है.
प्रियंका सोनी ने कहा कि मास्क और सैनिटाइजर जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम की सूची में शामिल किया गया है. अगर कोई व्यक्ति मास्क व सैनिटाइजर को निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.