हिसार: जिला हिसार उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सभी संबंधित विभाग अपने यहां कुल स्वीकृत पदों के अनुपात में निर्धारित कोटे के अनुसार जल्द से जल्द प्रशिक्षुओं को रखें.
कुल पदों के 10 फीसदी अप्रेंटिस पर विद्यार्थी रख सकते हैं विद्यार्थी
उन्होंने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम केंद्र और प्रदेश सरकार की अहम योजना है, जिसके तहत सभी सरकारी विभागों में कुल स्वीकृत पदों का 10 प्रतिशत आईटीआई विद्यार्थियों को प्रशिक्षण पर रख सकते हैं.
ये पढ़ें- हिसार: ऑस्ट्रेलिया और स्विटजरलैंड में मास्टर डिग्री के लिए निशा और अमन का चयन
विभागों से अप्रेंटिस पर रखे विद्यार्थियों की मांगी जानकारी
अप्रेंटिसशिप पर रखे जाने वाले विद्यार्थियों को विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाता है. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली कि किस विभाग ने अब तक अपने यहां कितने विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप पर रखा है.
उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार इससे विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने का उचित अवसर मिलने के साथ-साथ विभागों को भी अपने कार्यों के संचालन में मदद के लिए प्रशिक्षु उपलब्ध होते हैं.
ये पढ़ें- हिसार: जिला ऋण वितरण योजना सभी बैंकों के लिए 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी
'विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी संबंधित विभागों को दी जाए'
उपायुक्त ने कहा कि विभागों में रखे जाने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रतिदिन सही हाजिरी लगवाना भी जरूर सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अप्रेंटिसशिप विद्यार्थियों के संबंध में हर महीने अपने मुख्यालय में भेजी जाने वाली रिपोर्ट की एक-एक प्रति आईटीआई और उपायुक्त कार्यालय में भी जरूर भिजवाएं.
ये पढ़ें- हिसारः 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, मंडी जाने से पहले ये जान लें किसान