हिसार: जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. हिसार में कोरोना के दो एक्टिव मामले थे, जिसमें एक की पहले ही रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है. वहीं दूसरे दडोली के युवक की चौथी रिपोर्ट नेगिटिव आई है. इससे पहले कि 3 रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही थी.
युवक की लगातार तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी. युवक का चौथी बार किया गया टेस्ट नेगिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इसके बाद युवक का पांचवा टेस्ट किया जाएगा, यदि यह रिपोर्ट भी नेगिटिव पाई जाती है तो युवक को कोरोना वायरस से मुक्त मानते हुए छुट्टी दी जाएगी.
हालांकि युवक को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दडोली के युवक की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. टेक्निकली यह कहा जा सकता है कि हिसार में अब एक भी एक्टिव मामला नहीं है, लेकिन युवक का दूसरा टेस्ट भी करवाया जाएगा.
ये भी जानें-सीमा पर शांति कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं हमारे सैनिक : चीन
उन्होंने बताया कि युवक को छुट्टी के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग लगातार युवक के स्वास्थ्य की जानकारी लेगा और क्वारंटाइन पूरा होने के बाद अंतिम सैंपल लिया जाएगा. गौरतलब है कि संपर्क में आने वाले परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों सहित करीब 30 से ज्यादा लोग अभी तक कोरोना से सुरक्षित हैं. उनकी भी सैंपल रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी हैं.
बता दें कि 23 अप्रैल को गाजियाबाद से यह युवक हिसार आया था. 25 अप्रैल को इसका सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया और 30 अप्रैल को पुनः सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन अब युवक की चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.