हिसारः सीमा पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करने वाले जवानों के अलावा देश के अंदर तैनात जवान भी मदद करने में पीछे नहीं हैं. एक ऐसा ही वाकया हिसार के रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला. जब चलती ट्रेन से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिरे यात्री को रेलवे के कमांडो ने महज पांच सैकेंड में बचा लिया.
ऐसे बचाई जान
हिसार रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया. गनीमत ये रही कि पास ही मौजूद रेलवे के कोरस कमांडो ने कुछ ही पल में उसकी जान बचा ली. मामला बुधवार शाम का है. दरअसल हिसार जेल में बंद रामपाल के समर्थकों और आर्मी की भर्ती की वजह से रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी. इसी बीच एक युवक जगह नहीं मिल पाने के चलते ट्रेन की खिड़की से लटक गया. ट्रेन चली ही थी अचानक उसका हाथ छूट गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा.
युवक की पहचान
हादसे का शिकार होते-होते बचे इस युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव उरई का रहने वाले अरविंद के रूप में हुई है. बुधवार शाम को वो गोरखधाम एक्सप्रेस में सवार हुआ था. जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 3 से ट्रेन रवाना हुई खिड़की पर लटके अरविंद का हाथ छूटने से वह गिर गाड़ी व प्लेटफॉर्म के बीच गैप में जा गिरा. उसी वक्त प्लेटफॉर्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों सानप महेश, चेतराम और कमलेश ने अरविंद को पकड़कर खींच लिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये घटनाक्रम रेलवे की तरफ से भीड़ दिखाने के लिए की जा रही वीडियोग्राफी के दौरान कैमरे में कैद हो गया. पिछले तीन दिन से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक गिरता और उसे बचाते कमांडोज का पूरा सीन नजर आ रहा है कि किस तरह महज पांच सेकेंड्स में यह सब हो गया. अगर एक पल की और देर हो जाती तो फिर वाकई देर हो जाती, क्योंकि वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच कट सकता था.
ये भी पढ़ेंः कंबोपुरा सरपंच की आत्महत्या का मामला, 8 नवंबर को विशेष CBI कोर्ट में होगी सुनवाई