ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना ने दी दस्तक, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत ड्राइवर मिला कोरोना संक्रमित - mock drill in Chandigarh

हिसार में कोरोना ने दस्तक दे दी है. सीएमओ कार्यालय में कार्यरत ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिला है. संक्रमित व्यक्ति में जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण मिले हैं. सीएमओ कार्यालय में कार्यरत सभी लोगों में संक्रमण का डर सताने लगा है.

Hisar CMO office worker corona
Hisar CMO office worker corona
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 1:02 PM IST

हिसार: हरियाणा में कोरोना वायरस फिर लौट आया है. अन्य जिलों की तरह हिसार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जाती सर्दी और बढ़ती गर्मी के बीच कोरोना के आंकड़े नजर आने लगे हैं. हिसार में 55 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. इस व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ की है. जुखाम बुखार से ग्रस्त होने पर इसका सेंपल लिया गया था. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति हिसार सीएमओ कार्यालय में बतौर ड्राइवर की नौकरी करता है. सीएमओ कार्यालय में अन्य लोगों को भी संक्रमण की चिंता सताने लगी है.

संक्रमित व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार के सिम्टम्स मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मिले रोगी की उम्र 55 वर्ष की बताई जा रही है. वह चालक है जो सेक्टर 16-17 का रहने वाला है. करीब पांच दिन से खांसी, जुकाम व बुखार से ग्रसित होने पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था. इसका सेंपल जांच के लिए लैब में भिजवाया था, जो पॉजिटिव मिला है.

आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि 10 मार्च को चालक किसी काम से चंडीगढ़ गया था. वह उसी दिन लौट भी आया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी थी. फिलहाल, आइसोलेट रहकर नियमित इलाज लेने की सलाह दी है. रोगी ने कोरोना से बचाव वर्ष 2021 में 2 वैक्सीन लगवाई थी. इस माह करीब 305 सेंपल लिये हैं जिनमें एक रोगी संक्रमित मिला है.

यह भी पढ़ें-mock drill in Chandigarh: 27 तारीख को सभी राज्यों में होगा मॉक ड्रिल, बनेगा फ्लू कॉर्नर

दिसंबर में 1, जनवरी में 0, फरवरी व मार्च में 1-1 रोगी मिला है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1 और रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है. हिसार में 9 लाख 99 हजार 756 लोगों की जांच हो चुकी है, इनमें संक्रमण के कुल 63 हजार 894 केस देखे गए हैं. अब तक कुल 62 हजार 707 संक्रमित पेशेंट कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 और तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है.

हिसार: हरियाणा में कोरोना वायरस फिर लौट आया है. अन्य जिलों की तरह हिसार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जाती सर्दी और बढ़ती गर्मी के बीच कोरोना के आंकड़े नजर आने लगे हैं. हिसार में 55 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. इस व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ की है. जुखाम बुखार से ग्रस्त होने पर इसका सेंपल लिया गया था. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति हिसार सीएमओ कार्यालय में बतौर ड्राइवर की नौकरी करता है. सीएमओ कार्यालय में अन्य लोगों को भी संक्रमण की चिंता सताने लगी है.

संक्रमित व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार के सिम्टम्स मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मिले रोगी की उम्र 55 वर्ष की बताई जा रही है. वह चालक है जो सेक्टर 16-17 का रहने वाला है. करीब पांच दिन से खांसी, जुकाम व बुखार से ग्रसित होने पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था. इसका सेंपल जांच के लिए लैब में भिजवाया था, जो पॉजिटिव मिला है.

आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि 10 मार्च को चालक किसी काम से चंडीगढ़ गया था. वह उसी दिन लौट भी आया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी थी. फिलहाल, आइसोलेट रहकर नियमित इलाज लेने की सलाह दी है. रोगी ने कोरोना से बचाव वर्ष 2021 में 2 वैक्सीन लगवाई थी. इस माह करीब 305 सेंपल लिये हैं जिनमें एक रोगी संक्रमित मिला है.

यह भी पढ़ें-mock drill in Chandigarh: 27 तारीख को सभी राज्यों में होगा मॉक ड्रिल, बनेगा फ्लू कॉर्नर

दिसंबर में 1, जनवरी में 0, फरवरी व मार्च में 1-1 रोगी मिला है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1 और रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है. हिसार में 9 लाख 99 हजार 756 लोगों की जांच हो चुकी है, इनमें संक्रमण के कुल 63 हजार 894 केस देखे गए हैं. अब तक कुल 62 हजार 707 संक्रमित पेशेंट कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 और तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.