हिसार: हाल ही में रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' ने जमकर धमाल मचाया था. पूरी फिल्म लाल चंदन की तस्करी के उपर आधारित थी. इस फिल्म से ही मिलता हुआ एक मामला हरियाणा के हिसार से भी सामने आया है. जहां रियल लाइफ 'पुष्पा' को हिसार पुलिस की टीम ने धर दबोचा (Hisar CIA team arrested real life Pushpa) है. दरअसल सीआईए हिसार की टीम ने मंगाली जाटान गांव से लाल चंदन की तस्करी करते हुए एक आरोपी धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया है.
सहायक सब इंस्पेक्टर मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मंगाली जाटान निवासी धर्मबीर चंदन की लकड़ियों का अवैध व्यापार (Red sandalwood smuggling in Hisar) करता है. साथ ही गुरुवार को आयशर कैंटर में लाल चंदन की लकड़ियों सहित मंगाली जाटान में खड़ा है और लकड़ियां बेचने की फिराक में है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मंगाली जाटान पहुंची. जहां एक आयशर कैंटर को स्टार्ट कर ड्राइवर आरोपी धर्मवीर सीट पर बैठा था. पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली. इस दौरान कैंटर से घरेलू सामान के बीच लाल रंग की लकड़ियों की टुकड़े दिखाई दिए.
पुलिस को लाल चंदन होने का शक हुआ, तो तुरंत वन राज्य अधिकारी हिसार को सूचना दी गई. जिस पर वन राज्य अधिकारी हिसार मौके पर पहुंचकर उन लकड़ियों के लाल चंदन होने की पुष्टि की. चालक धर्मवीर से लकड़ियों के बिल और बिल्टी के बारे में पूछताछ की गई, तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका. पुलिस को आरोपी के पास से 1513 किलोग्राम की 195 लकड़ियां बरामद हुई. इन लकड़ियों की बाजार में कीमत लगभग 33 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- 10वीं बोर्ड की परीक्षा की आंसर शीट में छात्र ने लिख दिया-पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं!
पुलिस ने अवैध रूप से चंदन की लकड़ियों की तस्करी करने के मामले में धर्मवीर को थाना आजाद नगर हिसार में IPC की धारा 379/411/120B तथा Indian Forest एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आगामी जांच के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि मंगाली गांव में पिछले कई दशकों से लकड़ी के मनके व मालाएं बनाने का काम किया जाता है. पुलिस ने कई साल पहले भी मंगाली गांव में चंदन की लकड़ियां जब्त की थी. मंगाली गांव में चंदन की लकड़ियां लाकर उनकी माला बनाई जाती है और उसके बाद उन्हें अवैध रूप से धार्मिक स्थलों मथुरा, वृंदावन, वाराणसी, हरिद्वार आदि में बेचा जाता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP