हिसार: लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो गया है. सरकार अब अनलॉक 1 लगाने जा रही है. सरकार की ओर से दी गई छटू के बाद भी दुकानदार परेशान हैं. दुकानदारों को मंदी की मार झेलने पड़ रही है और फिलहाल इस मंदी का कोई इलाज भी नजर नहीं आ रहा है. उकलाना बाजार में लेफ्ट राइट फॉर्मुले से दुकानदार परेशान हैं.
दुकान खुलने का लेफ्ट-राइट फॉर्मुला
दरअसल लॉकडाउन में मिली छूट के बाद प्रशासन ने उकलाना में बाजार खोलने के लिए लेफ्ट राइट फॉर्मुला लगाया. इस फॉर्मुले के तहत सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को राइट साइड की दुकानें खोलने और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लेफ्ट साइड की दुकानें खोलने की योजना बनाई है.
ऑटो मार्केट पर इस फॉर्मुले के लागू होने से दुकानदरों को ज्यादा परेशानी हो रही है. उकलाना में एक साइड में स्पेयर पार्ट्स की दुकानें हैं, तो वहीं दूसरी और मैकेनिक्स की दुकानें हैं. जिस दिन मैकेनिक की दुकानें खुलती है, उस दिन स्पेयर पार्ट्स की दुकानें बंद रहती हैं और जिस दिन मैकेनिक की दुकानें खुलती हैं, उस दिन स्पेयर पार्ट्स की दुकनें बंद रहती हैं. इससे मैकेनिकल काम करने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढे़ं:-मिशन वंदे भारत: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट
इस बारे में जानकारी देते हुए नगरपालिका के सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार उकलाना में लेफ्ट-राइट फॉर्मुला लागू किया गया है. रविवार को सिर्फ जरूरी दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद रहेगा. दूध, सब्जी, किराना और दवाइयों की दुकानों को इस पैटर्न से बाहर रखा गया है. वहीं ऑटो मार्केट में आ रही समस्या को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.