ETV Bharat / state

बारिश के बाद सताने लगा है डेंगू का डर, स्वास्थ्य विभाग ने भी कसी कमर - डेंगू लक्षण हिंदी

Fear Of Dengue After Rains: हिसार में पिछले कई दिनों से जिले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मामले हिसार शहर के हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं.

fear-of-dengue-after-the-rain
बारिश के बाद सताने लगा है डेंगू का डर
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 4:45 PM IST

हिसार: जिला हिसार में लंबे वक्त के बाद कोरोना वायरस से राहत मिली है, लेकिन अब डेंगू का डर सता रहा है. हिसार जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो चुकी है. मानसून के सीजन में जमकर हुई बारिश से लोगों ने अच्छे मौसम का आनंद उठाया, लेकिन अब उसी बारिश के भरे हुए पानी में डेंगू मच्छर पनपने लगे हैं, और शहर में आमजन को शिकार बनाने लगे हैं.

अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जमा पानी में दवाई और डीजल का छिड़काव किया जा रहा है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले में डेंगू के रोगी मिले हैं. इनमें से ज्यादातर मामले हिसार शहर के हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. डॉ. खतरेजा ने बताया कि नागरिकों को अपने घर के अंदर और बाहर पानी के स्त्रोतों की जांच करनी चाहिए. अगर कहीं मच्छर के लारवा पनप रहे हैं तो उन्हें नष्ट करें.

हिसार में पिछले सात साल में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के आंकड़ें-

सालमलेरियाडेंगूचिकनगुनिया
2015199114000
2016198496180
201716853800
20182528200
20194611600
20200211700
2021006100

ये पढे़ं- डेंगू : भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके

कैसे रहें सतर्क: अगर बुखार है तो डेंगू की जांच जरूर करवाएं. बुखार होना डेंगू का एक लक्षण है, जैसे अचानक सिर में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द में और तेजी, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद का पता न चलना और भूख न लगना.

ये पढ़ें- CII चंडीगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट और जाने-माने उद्योगपति दीपक कांसल की डेंगू होने से मौत

हिसार: जिला हिसार में लंबे वक्त के बाद कोरोना वायरस से राहत मिली है, लेकिन अब डेंगू का डर सता रहा है. हिसार जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो चुकी है. मानसून के सीजन में जमकर हुई बारिश से लोगों ने अच्छे मौसम का आनंद उठाया, लेकिन अब उसी बारिश के भरे हुए पानी में डेंगू मच्छर पनपने लगे हैं, और शहर में आमजन को शिकार बनाने लगे हैं.

अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जमा पानी में दवाई और डीजल का छिड़काव किया जा रहा है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले में डेंगू के रोगी मिले हैं. इनमें से ज्यादातर मामले हिसार शहर के हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. डॉ. खतरेजा ने बताया कि नागरिकों को अपने घर के अंदर और बाहर पानी के स्त्रोतों की जांच करनी चाहिए. अगर कहीं मच्छर के लारवा पनप रहे हैं तो उन्हें नष्ट करें.

हिसार में पिछले सात साल में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के आंकड़ें-

सालमलेरियाडेंगूचिकनगुनिया
2015199114000
2016198496180
201716853800
20182528200
20194611600
20200211700
2021006100

ये पढे़ं- डेंगू : भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके

कैसे रहें सतर्क: अगर बुखार है तो डेंगू की जांच जरूर करवाएं. बुखार होना डेंगू का एक लक्षण है, जैसे अचानक सिर में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द में और तेजी, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद का पता न चलना और भूख न लगना.

ये पढ़ें- CII चंडीगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट और जाने-माने उद्योगपति दीपक कांसल की डेंगू होने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.