हिसार: जिले में शिक्षा विभाग की तरफ से सक्षम योजना के तहत लघु सचिवालय सभागार में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने की. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे सक्षम कार्यक्रम में जिला को प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. अतिरिक्त उपायुक्त ने सक्षम और सक्षम पल्स के लिए अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और इस चरण में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में शिक्षा में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान करके उन्हें अतिरिक्त समय दें. इसके लिए बच्चों के समूह भी गठित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर का प्रबंधन प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापक की अपनी कार्यशैली पर निर्भर करता है और जो विद्यालय इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे है. वे अन्य विद्यालयों के साथ अपने अनुभवों का आदान प्रदान भी करें.
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए आरंभ की गई सक्षम योजना के उत्साहवर्धक परिणाम मिल रहे हैं और विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों की ओर आकर्षित हुए है. उन्होंने कहा कि यदि स्कूलों में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनेगा. तो उससे न केवल परिणाम में सुधार होगा, बल्कि अभिभावक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव का वकील नियुक्त करने का भारत को मिले एक और मौका : पाक कोर्ट