ETV Bharat / state

हिसार में सरकार के दावे फेल: नागरिक अस्पताल में बुजुर्ग महिला को नहीं मिला बेड - हिसार नागरिक अस्पताल बेड कमी

हिसार के नागरिक अस्पताल में बेड नहीं मिलने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला इमरजेंसी के सामने जमीन पर ही लेटी हुई है. महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

Hisar: 60-year-old elderly woman is not getting beds in civil hospital
हिसार में सरकार के दावे फेल: नागरिक अस्पताल में बुजुर्ग महिला को नहीं मिल रहा बेड
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:34 AM IST

हिसार: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बेड और ऑक्सीजन को लेकर मारामारी हो रही है. बता दें कि हांसी के गांव पुठ्ठी मंगल खां से आई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना आशंकित है. महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वृद्धा के परिजन कई घंटे तक डॉक्टरों के सामने चक्कर लगाते रहे. जब उन्हें कहीं भी बेड नहीं मिला तो अस्पताल परिसर में जमीन पर ही बुजुर्ग को लिटा दिया है.

बुजुर्ग महिला के परिजनों का कहना है कि नागरिक अस्पताल के डॉक्टर कह रहे हैं कि बेड खाली नहीं है. डॉक्टरों ने सैंपल लेने के बाद दवा देकर घर जाने की बात कही है. यह भी कहा है कि जब तक रिपोर्ट आएगी. तब तक घर पर ही रहना है. बता दें कि महिला को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें: एक साल से बंद पड़ी थी दाह संस्कार की इलेक्ट्रिक मशीन, कोरोना के केस बढ़ने पर किया चलता

बता दें कि हिसार के नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. कोविड-19 ब्लॉक और आइसोलेशन वार्ड में तैनात चिकित्सक भी सैंपल लेने के बाद केवल दवा के सहारे मरीजों को घर भेज रहे हैं.

बता दें कि हिसार के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 60 बेड की व्यवस्था है. नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बेड की संख्या को बढ़ाकर 100 करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना केस बढ़ने से गुरुग्राम के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बता दें कि फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में 60 बेड में से केवल 55 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है.बताया जा रहा है कि कोविड के चलते सामान्य ऑपरेशन बंद होने के कारण अधिकांश वार्ड खाली हैं.

ओपीडी समय खत्म होने के बाद चिकित्सक भी फ्री हो जाते हैं. लेकिन फिर भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को आइसोलेशन बेड ना मिलने के कारण वापस घर लौटना पड़ रहा है.

हिसार: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बेड और ऑक्सीजन को लेकर मारामारी हो रही है. बता दें कि हांसी के गांव पुठ्ठी मंगल खां से आई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना आशंकित है. महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वृद्धा के परिजन कई घंटे तक डॉक्टरों के सामने चक्कर लगाते रहे. जब उन्हें कहीं भी बेड नहीं मिला तो अस्पताल परिसर में जमीन पर ही बुजुर्ग को लिटा दिया है.

बुजुर्ग महिला के परिजनों का कहना है कि नागरिक अस्पताल के डॉक्टर कह रहे हैं कि बेड खाली नहीं है. डॉक्टरों ने सैंपल लेने के बाद दवा देकर घर जाने की बात कही है. यह भी कहा है कि जब तक रिपोर्ट आएगी. तब तक घर पर ही रहना है. बता दें कि महिला को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें: एक साल से बंद पड़ी थी दाह संस्कार की इलेक्ट्रिक मशीन, कोरोना के केस बढ़ने पर किया चलता

बता दें कि हिसार के नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. कोविड-19 ब्लॉक और आइसोलेशन वार्ड में तैनात चिकित्सक भी सैंपल लेने के बाद केवल दवा के सहारे मरीजों को घर भेज रहे हैं.

बता दें कि हिसार के नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 60 बेड की व्यवस्था है. नागरिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बेड की संख्या को बढ़ाकर 100 करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना केस बढ़ने से गुरुग्राम के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बता दें कि फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में 60 बेड में से केवल 55 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है.बताया जा रहा है कि कोविड के चलते सामान्य ऑपरेशन बंद होने के कारण अधिकांश वार्ड खाली हैं.

ओपीडी समय खत्म होने के बाद चिकित्सक भी फ्री हो जाते हैं. लेकिन फिर भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को आइसोलेशन बेड ना मिलने के कारण वापस घर लौटना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.