ETV Bharat / state

हिसार:प्राकृतिक मौत को हादसा दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के 2 मामलों का भंडाफोड़ - हिसार बीमा क्लेम भंडाफोड़

हिसार में इकोनॉमिक सेल ने प्राकृतिक मौत को हादसा दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के 2 मामलों का भंडाफोड़ किया है.दोनों मामलों में 30 लाख का क्लेम किया गया था. मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Hisar Insurance Claim Busted
हांसी इकोनॉमिक सेल न्यूज
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 8:22 AM IST

हिसार: जिले में इकोनॉमिक सेल ने प्राकृतिक मौत को हादसा दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के 2 मामलों का भंडाफोड़ किया है.दोनों मामलों में 30 लाख का क्लेम किया गया था. दोनों मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि एक मामला उगालन गांव से सामने आया है. जिसमें राजेश की प्राकृतिक मौत को हादसे में मौत दिखाकर 15 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया गया. इस मामले में कंपनी की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

दूसरे मामले में सोथा गांव निवासी गुरदीप की प्राकृतिक मौत को हादसा दिखाकर 15 लाख रुपये क्लेम के लिए गए. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों मामलों की जांच हांसी पुलिस की इकोनॉमिक सेल को सौंपी गई है.

एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नोएडा के क्लेम डिपार्टमेंट के हेड डॉ. ब्रजेश कुमार राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 दिसंबर 2017 को उगालन निवासी राजेश की 15 लाख रुपये की एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस से ऑनलाइन दुर्घटना पॉलिसी खरीदी गई.

राजेश की पत्नी सरोज के अनुसार 23 जनवरी 2017 की रात करीब 8 बजे राजेश अपने चचेरे भाई अनुराग के साथ खेत में जा रहा था. धर्मखेड़ी के पास एक बैल ने उन्हें टक्कर मार दी. राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया और जींद के जीवन ज्योति अस्पताल में 27 जनवरी 2017 तक दाखिल रहा. 27 जनवरी को इलाज के लिए हिसार ले जाते समय नारनौंद के मितांजली अस्पताल के डॉ. पवन कुमार ने राजेश की मौत हादसे में दिखा दी.वहीं से राजेश का मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करवाया गया. कंपनी से 15 लाख रुपये का फर्जी क्लेम ले लिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर की मंडियों में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

दूसरे मामला में डॉ. ब्रजेश कुमार राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 नवंबर 2017 को सोथा गांव निवासी गुरदीप की 15 लाख रुपये की एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से ऑनलाइन दुर्घटना पॉलिसी खरीदी गई.

बीमा क्लेम लेने के लिए नॉमिनी चूड़ियां ने बताया कि गुरदीप, कर्मवीर के साथ किसी काम से धर्मखेड़ी गए हुए थे. जब गुरदीप वापस आ रहा था.रास्ते में गुरदीप की मोटरसाइकिल के आगे अचानक लावारिस पशु आ गया. जिससे गुरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. गुरदीप को हांसी के सामान्य अस्पताल ले गए. जहां पर डॉ. विजय स्वरूप ने गुरदीप को मृत घोषित करके पोस्टमार्टम भी किया. पोस्टमार्टम में गुरदीप की मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया.

ये भी पढ़ें: पुन्हाना दमकल विभाग के पास नहीं है अपना दफ्तर, फायर ब्रिगेड गाड़ी और कर्मचारियों की भी कमी

डॉ. ब्रजेश कुमार राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जांच में पता चला कि गुरदीप बीमारी से पीड़ित था और उसका बीकानेर में इलाज चल रहा था.बीकानेर में ही गुरदीप की मौत हुई थी. 9 जनवरी 2019 को नॉमिनी चूड़ियां के खाते में 15 लाख रुपये भेज दिए.

पुलिस ने सोथा निवासी चूड़ियां, राखी खास निवासी कर्मवीर, धर्मखेड़ी निवासी सुनील कुमार, राजेश कुमार, खांडा खेड़ी निवासी कुलवंत उर्फ सोनर, बड़छप्पर निवासी एमपीएचडब्ल्यू लाभ सिंह, हांसी सामान्य अस्पताल के डॉ. विजय स्वरूप, नरवाना निवासी सलीम, किठाना निवासी मनोज के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 406, 467, 468, 193, 297, 205, 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिसार: जिले में इकोनॉमिक सेल ने प्राकृतिक मौत को हादसा दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के 2 मामलों का भंडाफोड़ किया है.दोनों मामलों में 30 लाख का क्लेम किया गया था. दोनों मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि एक मामला उगालन गांव से सामने आया है. जिसमें राजेश की प्राकृतिक मौत को हादसे में मौत दिखाकर 15 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया गया. इस मामले में कंपनी की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

दूसरे मामले में सोथा गांव निवासी गुरदीप की प्राकृतिक मौत को हादसा दिखाकर 15 लाख रुपये क्लेम के लिए गए. इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों मामलों की जांच हांसी पुलिस की इकोनॉमिक सेल को सौंपी गई है.

एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नोएडा के क्लेम डिपार्टमेंट के हेड डॉ. ब्रजेश कुमार राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 दिसंबर 2017 को उगालन निवासी राजेश की 15 लाख रुपये की एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस से ऑनलाइन दुर्घटना पॉलिसी खरीदी गई.

राजेश की पत्नी सरोज के अनुसार 23 जनवरी 2017 की रात करीब 8 बजे राजेश अपने चचेरे भाई अनुराग के साथ खेत में जा रहा था. धर्मखेड़ी के पास एक बैल ने उन्हें टक्कर मार दी. राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया और जींद के जीवन ज्योति अस्पताल में 27 जनवरी 2017 तक दाखिल रहा. 27 जनवरी को इलाज के लिए हिसार ले जाते समय नारनौंद के मितांजली अस्पताल के डॉ. पवन कुमार ने राजेश की मौत हादसे में दिखा दी.वहीं से राजेश का मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करवाया गया. कंपनी से 15 लाख रुपये का फर्जी क्लेम ले लिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर की मंडियों में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद

दूसरे मामला में डॉ. ब्रजेश कुमार राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 नवंबर 2017 को सोथा गांव निवासी गुरदीप की 15 लाख रुपये की एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से ऑनलाइन दुर्घटना पॉलिसी खरीदी गई.

बीमा क्लेम लेने के लिए नॉमिनी चूड़ियां ने बताया कि गुरदीप, कर्मवीर के साथ किसी काम से धर्मखेड़ी गए हुए थे. जब गुरदीप वापस आ रहा था.रास्ते में गुरदीप की मोटरसाइकिल के आगे अचानक लावारिस पशु आ गया. जिससे गुरदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. गुरदीप को हांसी के सामान्य अस्पताल ले गए. जहां पर डॉ. विजय स्वरूप ने गुरदीप को मृत घोषित करके पोस्टमार्टम भी किया. पोस्टमार्टम में गुरदीप की मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया.

ये भी पढ़ें: पुन्हाना दमकल विभाग के पास नहीं है अपना दफ्तर, फायर ब्रिगेड गाड़ी और कर्मचारियों की भी कमी

डॉ. ब्रजेश कुमार राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जांच में पता चला कि गुरदीप बीमारी से पीड़ित था और उसका बीकानेर में इलाज चल रहा था.बीकानेर में ही गुरदीप की मौत हुई थी. 9 जनवरी 2019 को नॉमिनी चूड़ियां के खाते में 15 लाख रुपये भेज दिए.

पुलिस ने सोथा निवासी चूड़ियां, राखी खास निवासी कर्मवीर, धर्मखेड़ी निवासी सुनील कुमार, राजेश कुमार, खांडा खेड़ी निवासी कुलवंत उर्फ सोनर, बड़छप्पर निवासी एमपीएचडब्ल्यू लाभ सिंह, हांसी सामान्य अस्पताल के डॉ. विजय स्वरूप, नरवाना निवासी सलीम, किठाना निवासी मनोज के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 406, 467, 468, 193, 297, 205, 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.