हिसार: शनिवार को हरियाणा के एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर प्रशासन ने रेलवे और हरियाणा सरकार के साथ एक बैठक की है. बैठक में प्रपोजल रखा गया कि दिल्ली से शुरू होकर हिसार एयरपोर्ट तक हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाए. वहीं हिसार एयरपोर्ट पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बनाया जाएंगे. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य दिल्ली के यात्रियों को हिसार एयरपोर्ट की ओर आकर्षित करना है.
इस बात की पुष्टि उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने की और बताया कि दिल्ली से हिसार तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात रेलवे से हो चुकी है और यह तीसरे चरण तक पहुंचने पर शायद पूरा भी कर लिया जाए.
हिसार से दिल्ली तक का सफर 90 मिनट में होगा पूरा
उन्होंने बताया कि हाई स्पीट ट्रेन से दिल्ली तक का सफर लगभग 90 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया कि हिसार से दिल्ली तक की रेलवे लाइन को अपग्रेड करके इस कार्य को पूरा किया जाएगा. अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एयरपोर्ट का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा जिसमें पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.