हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सर ने अपने पति, सास और सुसर पर दहेज के लिए मारपीट करने (hisar woman boxer dowry) व पति के खिलाफ यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला बॉक्सर ने आरोप लगाए हैं कि उससे फॉर्च्यूनर कार की डिमांड की जाती है और शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है.
महिला बॉक्सर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी नौ महीने पहले हुई है. शादी के बाद से ही उनका पति व ससुराल पक्ष के लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी, हीरे की अंगूठी और 60 लाख कैश की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग पूरी न होने पर बॉक्सर के साथ मारपीट की गई और यौन शोषण भी किया गया.
ये भी पढ़ें- पलवल में मोबाइल चोरी के शक में दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, पीटते हुए का वीडियो भी बनाया
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति, ससुर और सास के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न की धारा 323, 34, 354, 376, 377, 406, 498, 500 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app