ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: प्रदेश में ठंड का कहर जारी, रात में कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम - haryana news hindi

हरियाणा में लगातार मौसम (Haryana Weather Update) बदल रहा है, जिससे रोजाना ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और हरियाणा में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया (Haryana winter Temperature) है. प्रदेश में देर रात कोहरे की चादर (fog in Haryana) छाने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 4:21 PM IST

हिसार: हरियाणा में दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ कोहरे की चादर ने (fog in Haryana) अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में इस सप्ताह की शुरूआत के साथ ही देर रात से कोहरा की चादर शुरू हो गया है. हालांकि सूर्योदय के साथ ही कोहरे के बादल छंटने लगते है, लेकिन तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

हिसार में भी कोहरे के बीच हवा की गति सिर्फ 1.8 किमी प्रति घंटा है, हालांकि ये तेज नहीं है फिर भी हवा में 100 फीसदी नमी होने से जिले में विजिबलिटी काफी कम हो गई है. बता दें कि हिसार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. जिससे ठिठुरन का एहसास होने लगा है. प्रदेश में तापमान के आंकड़े देखे जाएं तो हिसार में सबसे कम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तो वहीं अंबाला, भिवानी और रोहतक में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

दिसंबर की शुरूआत के साथ ही प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. अंबाला में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अंबाला 23.5 8
भिवानी 23 7
हिसार 23 7
गुरूग्राम 23 10
रोहतक 22.8 8
सिरसा 23.6 8.3
करनाल 23 8.6

ये भी पढ़ें- किसानों ने किया आंदोलन स्थगित करने का एलान, 11 दिसंबर को निकलेगा जश्न जुलूस

इस मौसम में तापमान कम होने के कारण प्रदूषण (Pollution In Haryana) के भारी कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, और वायु मंडल में ही मौजूद हैं. इसी वजह से स्माग जैसे हालात अभी भी बन रहे हैं. ऐसे में मौसम के कारण लोगों को अधिक प्रदूषण महसूस हो रहा है. इस प्रदूषण की वजह से भी लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. गुरूवार को हिसार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 248 पर रहा.

शहर प्रदूषण का स्तर
फरीदाबाद 225
हिसार 248
गुरूग्राम 281
जींद 239
रोहतक 207
बहादुरगढ़ 248
कुरूक्षेत्र 151
कैथल 131
सोनीपत 117

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा में आमतौर पर 10 दिसम्बर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में उत्तर पाश्चिमी हवाएँ चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट व अलसुबह हल्की धुंध छाने की संभावना है.

प्रदेश में इस महीने का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
3 दिसंबर 19.5 12
4 दिसंबर 21 9
5 दिसंबर 25 9
6 दिसंबर 24 11
7 दिसंबर 25 9
8 दिसंबर 24 7.5
9 दिसंबर 24 8
10 दिसंबर 25 8
11 दिसंबर 24 8

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

हिसार: हरियाणा में दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ कोहरे की चादर ने (fog in Haryana) अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में इस सप्ताह की शुरूआत के साथ ही देर रात से कोहरा की चादर शुरू हो गया है. हालांकि सूर्योदय के साथ ही कोहरे के बादल छंटने लगते है, लेकिन तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

हिसार में भी कोहरे के बीच हवा की गति सिर्फ 1.8 किमी प्रति घंटा है, हालांकि ये तेज नहीं है फिर भी हवा में 100 फीसदी नमी होने से जिले में विजिबलिटी काफी कम हो गई है. बता दें कि हिसार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. जिससे ठिठुरन का एहसास होने लगा है. प्रदेश में तापमान के आंकड़े देखे जाएं तो हिसार में सबसे कम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तो वहीं अंबाला, भिवानी और रोहतक में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

दिसंबर की शुरूआत के साथ ही प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. अंबाला में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अंबाला 23.5 8
भिवानी 23 7
हिसार 23 7
गुरूग्राम 23 10
रोहतक 22.8 8
सिरसा 23.6 8.3
करनाल 23 8.6

ये भी पढ़ें- किसानों ने किया आंदोलन स्थगित करने का एलान, 11 दिसंबर को निकलेगा जश्न जुलूस

इस मौसम में तापमान कम होने के कारण प्रदूषण (Pollution In Haryana) के भारी कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, और वायु मंडल में ही मौजूद हैं. इसी वजह से स्माग जैसे हालात अभी भी बन रहे हैं. ऐसे में मौसम के कारण लोगों को अधिक प्रदूषण महसूस हो रहा है. इस प्रदूषण की वजह से भी लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. गुरूवार को हिसार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 248 पर रहा.

शहर प्रदूषण का स्तर
फरीदाबाद 225
हिसार 248
गुरूग्राम 281
जींद 239
रोहतक 207
बहादुरगढ़ 248
कुरूक्षेत्र 151
कैथल 131
सोनीपत 117

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा में आमतौर पर 10 दिसम्बर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में उत्तर पाश्चिमी हवाएँ चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट व अलसुबह हल्की धुंध छाने की संभावना है.

प्रदेश में इस महीने का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
3 दिसंबर 19.5 12
4 दिसंबर 21 9
5 दिसंबर 25 9
6 दिसंबर 24 11
7 दिसंबर 25 9
8 दिसंबर 24 7.5
9 दिसंबर 24 8
10 दिसंबर 25 8
11 दिसंबर 24 8

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.