ETV Bharat / state

हरियाणा में सर्दी की पहली बारिश ने गिराया तापमान, इन जिलों में फिर से बारिश के आसार - हिसार कृषि विश्विद्यालय

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया जा रहा है कि सोमवार को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश (Rain in haryana) होगी. पहाड़ी इलाके में बारिश की वजह से प्रदेश में ठंड (Haryana Temperature Today बढ़ने की संभावना है.

haryana-weather-update-6-december-2021
हरियाणा में मंगलवार को धुंध का असर देखने को मिल सकता है.
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:22 PM IST

हिसार: हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव (Haryana Weather Update) हो रहा है. रविवार को सर्दी की पहली बारिश हुई जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है. लंबे समय से फसलों के अवशेष जलाने से और अन्य प्रदूषण से हुए धुएं से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था. लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही थी. हालांकि बारिश से आमजन को स्मॉग से राहत मिली है. बारिश के बाद संभावना जताई जा रही है कि 7 दिसंबर से सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी. बारिश से हिसार जिले में हवा में प्रदूषण का स्तर 365 से गिरकर 180 पर पहुंच गया है. सर्दी की इस बारिश से ठिठुरन भी बढ़ गई (Haryana Temperature Today) है. दिन के तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं चल रही है.

कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी: हरियाणा मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, भिवानी, झज्जर, पलवल में शाम तक 5 एमएम बारिश की उम्मीद है. सोनीपत, पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में मौसम समान्य रहने का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में तापमान में 1 डिग्री तक गिरावट हुई है. वहीं तुफान 'जवाद' का असर भी देखने को मिल रहा है.

शहरन्यूनतम तापमान
अंबाला12
भिवानी10
गुरुग्राम12
हिसार9
रोहतक11
सिरसा10
करनाल11

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से हुई सर्दी की पहली बारिश ने वातावरण को साफ करने में अहम भूमिका निभाई. बारिश और हवा गतिशील होने की वजह से हरियाणा के कई जिलों में प्रदूषण का गिरावट देखने को मिली है.

मौसम के इस प्रभाव की वजह से हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर

haryana-weather-update-6-december
देखिए आपके शहर में कैसी है एयर क्वालिटी
तारीखअधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
05/12/2021 25 9
06/12/2021 24 11
07/12/2021 25 9


हिसार कृषि विश्विद्यालय (hisar agriculture university) के मौसम वैज्ञानिक डा. एमएल खिचड़ का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान सोमवार को भी कुछ क्षेत्र में बारिश हो सकती है. किसान मौसम को देखकर ही कृषि संबंधित कार्य करें. वहीं हिसार जिले में हई हल्की बारिश से रबी की फसलों को फायदा हुआ है किसान अब सरसों की फसल में उचित खाद पानी दे आने वाले दिनों में बारिश से धुंध आएगी। जो फसलों के लिए लाभदायक होगी.

ये भी पढ़ें- Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल डीजल के रेट, जानें आपके शहर का दाम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव (Haryana Weather Update) हो रहा है. रविवार को सर्दी की पहली बारिश हुई जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है. लंबे समय से फसलों के अवशेष जलाने से और अन्य प्रदूषण से हुए धुएं से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था. लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही थी. हालांकि बारिश से आमजन को स्मॉग से राहत मिली है. बारिश के बाद संभावना जताई जा रही है कि 7 दिसंबर से सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी. बारिश से हिसार जिले में हवा में प्रदूषण का स्तर 365 से गिरकर 180 पर पहुंच गया है. सर्दी की इस बारिश से ठिठुरन भी बढ़ गई (Haryana Temperature Today) है. दिन के तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं चल रही है.

कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी: हरियाणा मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, भिवानी, झज्जर, पलवल में शाम तक 5 एमएम बारिश की उम्मीद है. सोनीपत, पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में मौसम समान्य रहने का पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में तापमान में 1 डिग्री तक गिरावट हुई है. वहीं तुफान 'जवाद' का असर भी देखने को मिल रहा है.

शहरन्यूनतम तापमान
अंबाला12
भिवानी10
गुरुग्राम12
हिसार9
रोहतक11
सिरसा10
करनाल11

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से हुई सर्दी की पहली बारिश ने वातावरण को साफ करने में अहम भूमिका निभाई. बारिश और हवा गतिशील होने की वजह से हरियाणा के कई जिलों में प्रदूषण का गिरावट देखने को मिली है.

मौसम के इस प्रभाव की वजह से हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर

haryana-weather-update-6-december
देखिए आपके शहर में कैसी है एयर क्वालिटी
तारीखअधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
05/12/2021 25 9
06/12/2021 24 11
07/12/2021 25 9


हिसार कृषि विश्विद्यालय (hisar agriculture university) के मौसम वैज्ञानिक डा. एमएल खिचड़ का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान सोमवार को भी कुछ क्षेत्र में बारिश हो सकती है. किसान मौसम को देखकर ही कृषि संबंधित कार्य करें. वहीं हिसार जिले में हई हल्की बारिश से रबी की फसलों को फायदा हुआ है किसान अब सरसों की फसल में उचित खाद पानी दे आने वाले दिनों में बारिश से धुंध आएगी। जो फसलों के लिए लाभदायक होगी.

ये भी पढ़ें- Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल डीजल के रेट, जानें आपके शहर का दाम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.