हिसार: हरियाणा में मौसम में अचानक बदलाव और ठंड के बढ़ने के बाद मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से मौसम अलर्ट जारी किया गया है.
दरअसल, उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से हरियाणा राज्य में लगातार दो दिनों से गिरावट हो रही है. ये गिरावट 15 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है. 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वातावरण में नमी की अधिकता के कारण सुबह के समय धुंध रहने की संभावना है,
वहीं तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना को देखते हुए सब्जी, छोटे फलदार पौधे कम तापमान को सहनशीलता वाली फसलों विशेषकर सरसों की फसल में बचाव के लिए हल्की सिंचाई और रात्रि के समय खेत में जिस और हवाई आ रही है. उस ओर से घास फूस से धुंआ करके जमीन वातावरण का तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना बन जाती है. इससे कम तापमान का फसल में पढ़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है.
आज हरियाणा में बढ़ सकती है ठंड
बता दें कि उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से हरियाणा राज्य में दिन का अधिकतम और रात्रि का न्यूनतम तापमान में लगातार दो दिनों से गिरावट हो रही है. ये गिरावट 15 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है. 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है. वातावरण में नमी की अधिकता के कारण सुबह के समय धुंध रहने की संभावनाएं है.