हिसारः कृषि कानूनों के विरोध में जहां पूरे प्रदेश में अलग-अलग संगठन किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं साथ ही प्रदेश के खिलाड़ी भी किसानों के समर्थन में अपने सम्मान वापस लौटाने की बात कह रहे हैं. इसी कड़ी में अब हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल भी किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को भारत बंद में सहयोग करेगा और 8 दिसंबर को सभी मंडियां बंद रहेगी.
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान संगठनों के 8 दिसंबर को भारत बंद का व्यापार मंडल पूरी तरह समर्थन करते हुए हरियाणा की सभी मंडियों को बंद रखेगा. प्रदेश का व्यापारी 8 दिसंबर को जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रदेश में जगह-जगह धरना व प्रदर्शन कर किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार को जगाने का काम करेगा.
किसानों ने बुलाया है भारत बंद
किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.
ये भी पढ़ेंः